New Wedding Album Design

नमस्कार दोस्तों ! हमें बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारी टीम द्वारा रोज नए Wedding Album का टेम्पलेट तैयार किया जा रहा है। शादियों का मौसम चालू हो गया है। इसलिए हमारी टीम ने आपके लिए कुछ नया और अलग उपहार पेश किया है। इस गर्मी के मौसम में हमारी “नई वेडिंग डिजाइन 2022 वॉल्यूम 9” (New Wedding Album Design 2022 Volume 9) को विशेष रूप में आप सब लोगों के लिए लेकर आये हैं। यह Album Design बहुत ही कलात्मक रूप से Design किया गया है जिसका यूज आप अपने Marriege, सालगिरह, पार्टी फंक्शन या साली की शादी का Photo Album, पिकनिक Memory Book, फोटोबुक, Birthday Album और आने वाले किसी भी फंशन में इस Photo Album Design का यूज कर सकते हैं।

हमारी टीम ने सभी Photo Album Designs को सृजनात्मक तरीके से 12×36 के आकार में Design किया है, जो Photoshop के Multi Layer फॉर्मेट में है, इसे आप अपनी इच्छानुसार बदल भी सकते हैं। यह 2 PSD फाइलों का सेट है। आप इसकी PSD File  के Layer को भी अपने तरीके कम या ज्यादा कर सकते हैं। 

यह टेंपलेट एल्बम होम यूज के लिए बनाया गया है। इसे बनाने के लिए Photoshop Software की जरुरत होगी। अगर आपको फोटोशॉप आता होगा तो आप इसके द्वारा अपना एल्बम सकते हैं। 

इसे भी देखें डाउनलोड आलिया भट्ट वेडिंग एल्बम टेम्पलेट

कैसे Use करें (How to Use Photo Album Designs)

इस Photo Album Design को यूज़ करने के लिए आपको अपनी इमेज को Replace करना है। Replace करने के लिए उसी साइज के बराबर इमेज लेना है और उस लेयर के ऊपर उसे Paste कर देना है। फिर उस Layer पर राइट क्लिक करके Create Clipping Mask पर क्लिक कर देना है। आपका इमेज उसके अंदर फिक्स हो जाएगा। 

इस Photo Album को नीचे दिए हुए लिंक से आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Get Now Anushka Wedding Album Psd  File

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *