Bageshwar Dham

Bageshwar Dham Sarkar एक ऐसा अलौकिक दरवार है जहाँ पर हजारों लोगों की प्रेत बाधाएँ, शारीरिक व मानसिक समस्याये, ज़िन्दगी की सभी जटिल समस्याओ का निवारण मिला है। श्री हनुमान जी महाराज की असीम कृपा से  श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी लोगो के दुःख -दर्द को दूर कर रहे हैं। अगर कोई भक्त सच्चे मन से अर्जी लगाता है, तो श्री हनुमान जी महाराज की जरूर कृपा होती है।  बागेश्वर धाम दरबार में दिव्य चमत्कारी जज हनुमान जी कृपा देख लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं। 

बागेश्वर धाम की सच्चाई क्या है? Bageshwar Dham ki Sachhchai 

बागेश्वर धाम एक ऐसा धाम है जहां पर सभी दीन-दुखियों का दुख दूर किया जाता है। Bageshwar Dham  में आज देश के कोने कोने से लोग आ रहे हैं यहां की ऐसी मान्यता है कि अर्जी लगाने से उन पर हनुमान जी कृपा करते हैं और उनकी समस्या का समाधान हो जाता है। दूसरी तरफ यहां के जो महाराज धीरेंद्र कृष्ण जी हैं वह लोगों की समस्याओं को उनके बिना बताए पहले ही कागज पर लिख देते हैं। उनके पास ऐसी दिव्य शक्तियां हैं जो उन्हें पहले ही बता देती हैं कि आपके पास ऐसा व्यक्ति इस काम के लिए आएगा और उसका उपचार इस प्रकार होगा। श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज वर्षों से सभी दीन-दुखियों की सेवा में लगे हैं। उनका कहना है कि जो बुजुर्ग है और उनकी कोई देखरेख या सेवा करने वाला नहीं है तो वह आकर बागेश्वर धाम आश्रम में रह सकता है। यहां पर सुबह और शाम भंडारा होता है जो पूरी तरह से निशुल्क है। श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज की ऐसी धारणा है कि सभी दीन दुखियों की सेवा करना बहुत बड़ा परोपकार का कार्य है। इसके साथ ही साथ बागेश्वर धाम में महाराज जी गरीब कन्याओं की शादी भी अपने खर्चे से करवाते हैं। 

बागेश्वर धाम कहां पर है कौन से जिले में है? Bageshwar Dham Kaha Aur Kaun Se Jile Me Hai ?

बागेश्वर धाम भारत के मध्य प्रदेश में स्थित छतरपुर जिले के गढा गांव में पड़ता है। यह एक छोटा सा गांव है जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा है। यहां का बड़ा ही मनोहारी दृश्य है क्योंकि यहां से लगभग 15 किलोमीटर दूर भारत का सबसे बड़ा गौरवशाली स्थान खजुराहो पड़ता है। जिसे देखने के लिए देश विदेश से लोग हमेशा आते रहते हैं। खजुराहो की कलाकृतियां भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। जिसे चंदेल वंश के राजाओं ने बनवाया था। अगर आप भी Bageshwar Dham आना चाहते हैं तो आप खजुराहो का भी आनंद ले सकते हैं। खजुराहो में बहुत सारे प्रसिद्ध मंदिर हैं जिनकी कलाकृतियां लोगों के दिलों दिमाग में एक छाप छोड़ देती हैं। 

बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा ? बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए टोकन की व्यवस्था है लेकिन टोकन कब मिलेगा इसके लिए आपको बागेश्वर धाम के ऑफिशियल नंबर पर संपर्क करना होगा, तभी आपको पता चलेगा की टोकन कब मिलेगा। 

नास्तिक भी आस्तिक बन जाते हैं बागेश्वर में (Nashtik Bhi Aastik Ban Jaate Hain Bageshwar Dham Me)

बागेश्वर धाम का जब दरबार लगता है तो अच्छे-अच्छे की आंखें चौधियां जाती है कि यह सब कैसे हो रहा है। यह दरबार चमत्कारों से भरा है जहां देखते ही देखते लोगों को दुख-दर्द और परेशानी को दूर कर दिया जाता है। यहां पर बहुत से लोग महाराज जी की परीक्षा लेने आते हैं लेकिन यहां का चमत्कार देखकर हैरान रह जाते हैं। महाराज जी परीक्षा लेने वाले लोगों का नाम लेकर भी अपने पास बुला लेते हैं और सबके सामने उनकी पोल खुल जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *