Ques. भारत में मुसलमान कहां से आए ? Where did Muslims come from in India?
Ans. भारत में मुसलमानों का आगमन करीब 7वीं शताब्दी में हुआ था और तब से यह भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक हिस्सा बना हुआ है। मोहम्मद ग़ोरी विजय के बाद 12वीं शताब्दी में इस्लाम उत्तर भारत में आया था और अभी तक भारत की एक धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का एक हिस्सा बन गया।
Ans. The arrival of Muslims in India took place in the 7th century and since then it has remained a part of the cultural and religious heritage of India. Islam came to North India in the 12th century after the Muhammad Ghori conquest and still became a part of India’s religious and cultural heritage.
इसे भी पढ़ें क्या परलोक, स्वर्ग, नरक, यमराज आदि सत्य हैं ?
Ques. हिंदू और मुस्लिम के बीच का अंतर क्या है ? What is the difference between Hindu and Muslim?
Ans. हिंदू कई देवताओं में विश्वास करते हैं जबकि मुसलमान केवल एक ही भगवान, अल्लाह पर विश्वास करते हैं।
Ans. Hindus believe in many gods whereas Muslims believe in only one god, Allah.
Ques. मुसलमान का अर्थ क्या होता है ? What is the meaning of Muslim?
Ans. मुसलमान का मतलब वह व्यक्ति है जो केवल इस्लाम में विश्वास करता है। जो लोग अल्लाह के धर्म का पालन करते हैं वह मुसलमान हैं।
Ans. Muslim means a person who believes only in Islam. Those who follow the religion of Allah are Muslims.
Ques. भारत में मुस्लिम शासन कब से कब तक रहा ? How long did the Muslim rule in India last?
Ans. मध्यकालीन भारत के इतिहास का अध्ययन किया जाए तो पता चलता है कि 1000 ईसवी से 1800 ईसवी तक मुस्लिम शासन चला जो 800 वर्ष तक असुरक्षित रहा।
Ans. If we study the history of medieval India, it is known that from 1000 AD to 1800 AD, Muslim rule lasted which remained unprotected for 800 years.
Ques. भारत में मुसलमानों की संख्या कितनी है? How many Muslims are there in India?
Ans. भारत सरकार द्वारा किए गए सर्वे 2011 के अनुसार भारत में मुस्लिमों की कुल जनसंख्या 17.22 करोड़ है। जो प्रतिशत के हिसाब से 14.23% है।
Ans. According to the survey 2011 conducted by the Government of India, the total population of Muslims in India is 17.22 crores. Which is 14.23% in percentage terms.
Ques. मुसलमान की पहचान क्या है ? What is the identity of a Muslim?
Ans. सभी मुसलमान अपनी इस्लामी पहचान दिखाने के लिये अपने बच्चों का नाम ज्यादातर अरबी भाषा रखते हैं। इसी कारण वह दाढ़ी-मूछ भी रखते हैं। इस्लाम धर्म में स्त्रियाँ कपड़े पहनते समय अपने लज्जा का ध्यान रखती हैं। इसलिये अधिकतर स्त्रियाँ बुर्का पहनती हैं और कुछ नकाब भी पहनती हैं।
Ans. All Muslims name their children mostly in Arabic language to show their Islamic identity. That’s why he also keeps a beard and mustache. In Islam, women take care of their modesty while wearing clothes. That’s why most of the women wear burqa and some wear niqab too.