किस मंदिर में हनुमान जी लिखकर देते हैं भक्त के सवालों का जवाब ? Kis Mandir Me Hanuman Ji likhkar Dete Hain Bhakt ke sawalon Ka Jawab ? लिख कर जवाब देने वाले चमत्कारी हनुमान मंदिर कहां है? LikhKar Jawab Dene Wale chamatkari Hanuman Mandir kahan hai?
दोस्तों ! आज मैं एक ऐसे स्थान के बारे में बताऊंगा जहां पर दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामना लेकर जाते हैं। यह एक ऐसा मंदिर है जहां पर हनुमान जी लोगों की मनोकामना को कागज पर लिख कर जबाब देते हैं। यह चमत्कारी घटना कैसे होता है, वह मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा।
कोटा के पास तलवंडी में एक ऐसा चमत्कारी हनुमान मंदिर है, जहां लोग अपनी बाधा और दुख दर्द को लेकर आते हैं और हनुमान जी उसका समाधान लिखकर बताते हैं। यहां ऐसा देखा जाता है कि पुजारी हनुमान जी के शरीर पर एक सफेद कागज चिपका देता है और उस पर हनुमान जी के द्वारा भक्त के सवालों का उत्तर लिखकर आ जाता है। इस हनुमान मंदिर में जब कोई भक्त जाता है तो उसको एक सफेद कागज दिया जाता है और वह सफेद कागज लेकर मंदिर के अंदर जाता है। फिर अपनी मनोकामना को अपने मन में सोचता है उसके बाद उस कागज को पुजारी को दे दिया जाता है और पुजारी उस कोरे कागज को हनुमान जी के सीने के ऊपर चिपका देता है। इसके थोड़ी देर बाद उस कागज के ऊपर लिखा हुआ जबाब अंकित हो जाता है। उस लिखे हुए उत्तर को पुजारी पढ़कर लोगों को सुनाता है। यहां की ऐसी मान्यता है की हनुमान जी सभी भक्तों के प्रश्नों का उत्तर लिखकर ही देते हैं। इसमें कितनी सच्चाई है यह तो यहां जाने पर ही पता चलेगा।
कोटा का यह चमत्कारी हनुमान मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जहां हनुमान जी लोगों के सवालों के जवाब देते हैं। यहां पर यहां पर भक्तों की बहुत भारी भीड़ जुटती है। यहां जो हनुमान जी की प्रतिमा है वह लोगों के सवालों का जवाब कैसे देती है, इसे अभी तक कोई समझ नहीं पाया है। यहां पर हनुमान जी के पास भक्त एक कोरा कागज लेकर जाता है और इस कोरे कागज पर कैसे मन की बात छप जाती है, यह सभी लोग देख कर हैरान हो जाते हैं। यहां पर जितने भी भक्त आते हैं उनके मन में जो भी सवाल आता होता है वह हनुमान जी के सामने अपने मन के द्वारा रखते हैं और हनुमान जी इन सवालों का उत्तर लिखकर देते हैं। यहां पर पुजारी कोरा कागज भक्त के हाथ से लेकर हनुमान जी के सीने से लगा देता है और उसका जवाब खुद ब खुद उसके ऊपर छपकर आ जाता है। यहां के पुजारी जी का कहना है कि हनुमान जी के सीने पर जब कोरा कागज लगा दिया जाता है तो उस पर भक्तों की समस्या का समाधान केसर की स्याही से लिखा हुआ छपकर आता है।
दोस्तों ! यदि आप कोटा के आसपास रहते हैं या भारत के किसी कोने में निवास करते हैं और इन सब चीजों पर आप विश्वास नहीं करते हैं। तो एक बार जांच करने के लिए जरूर जा सकते हैं। इससे आपको भगवान के प्रति श्रद्धा और विश्वास का पता चलेगा कि वास्तव में ऐसी चीजें होती हैं या नहीं। इसलिए मेरी गुजारिश है कि आप वहां जाकर एक बार सच्चाई का जरूर पता लगाएं। क्या आर्टिकल हमने जी न्यूज़ टीवी के माध्यम से तैयार किया है जो वहां जाकर पूरे देश में लाइव प्रसारित किये हैं।