यदि आप अपने CSC Wallet में किसी भी Bank, ATM Card, Debit Card, Credit Card, Google Pay, Phone Pay, UPI आदि से पैसे डालना चाहते हैं तो बहुत ही आसान तरीका मैं आपको बता रहा हूं।
यदि आप CSC Wallet में पैसे डालना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको CSC की वेबसाइट में लॉगिन हो जाना है। उसके बाद आपको बाई तरफ थर्ड नंबर का ऑप्शन “Wallet” पर आप को क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने Add Money का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगा जिसमें दो ऑप्शन लिखे होंगे।
आपको नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जहां पर लिखा होगा Add Money to Vallet Using Other PG . पर क्लिक करने के बाद एक विंडो open होगा जिसमें आपको पैसे ऐड कर देना है और रिमार्क में आपको कुछ भी लिखकर सबमिट पर क्लिक कर देना है। जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे एक दूसरा विंडो ओपन खुल जाएगा
जिसमें आप किसी भी बैंक, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, फोन पे आदि से वॉलेट में पैसे डालने के लिए ऑप्शन दिखेगा। इसमें से आपको कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर लेना है और Make Payment पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप मेक पेमेंट पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी इसमें डालकर सबमिट कर देना है। उसके बाद आपके वैलेट में पैसा चला जाएगा।
FAQ.
- How to csc Vallet login ?
- How to add money CSC digital seva portal ?
- How to transfer money csc wallet?
- How to add money csc vallet by upi?
- How to csc wallet recharge by net banking?
- How to add money csc vallet by atm/debit/credit card?