नमस्कार दोस्तों ! यदि आप Photo studio shop चलाते है तो आपके पास लोग wedding album भी बनवाने के लिए आते होंगे। लेकिन Album बनाने के लिए Template की जरुरत पड़ती है, क्योंकि किसी भी एल्बम को बनाने के लिए अच्छे बैकग्राउंड के साथ टेम्पलेट की आवश्यकता होती है। इसलिए हमने सभी डिजाइनरों की मदद करने के लिए wedding album template तैयार किये हैं। हमारी वेबसाइट पर ढेरों सारे वेडिंग एल्बम टेंपलेट आपको मिल जाएंगे। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
हमारी Website पर जितने भी Wedding Album Template उपलब्ध है। उनके लिए आपको थोड़े पैसे पे करने पड़ते हैं क्योंकि कोई भी चीज Free में नहीं मिल सकता । हम अपना कीमती समय देकर Template को डेवलप्ड करते हैं और उसके बदले अगर हमको कुछ नहीं मिले तो हमारे Develop करने का कोई फायदा नहीं है।
यदि आप अपना Wedding Album बनाना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से नए Template प्राप्त कर सकते हैं। इसे आप हमारी वेबसाइट के Category 2 में Photo Album मेनू के अंदर देख सकते हैं। यह सारे Template बहुत ही रचनात्मक रूप से तैयार किया गया है। इससे आप अपने Marriege, सालगिरह, Party Funtion या साली की शादी, Memory Book, फोटोबुक, Birthday Album बना सकते हैं। यह 12×36 के आकार में बनाया है, जो Photoshop के Multi Layer फॉर्मेट में उपलब्ध है, इसमें आप अपनी इच्छानुसार change भी सकते हैं। इसकी PSD File के Layer को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
यह Wedding Album Template हमने Riteish Genelia Marriage के ऊपर प्रजेंट करके दिखाया गया है। इसे यूज करने के लिए Photoshop Software की जानकारी होनी चाहिए तभी आप इस एल्बम को यूज कर पाएंगे ।
इस टेम्पलेट को यूज कैसे करें ?
इस Template को यूज करने के लिए Photoshop में इसे ओपन करके केवल इमेज Replace करना है। Replace करने के लिए उसी Size का image लेना है और उस लेयर के ऊपर Paste कर देना है। फिर उस Layer पर राइट क्लिक करके Create Clipping Mask पर क्लिक कर देना है। आपका इमेज उसके अंदर Fix हो जाएगा।
इस Wedding Template को नीचे दिए हुए लिंक से आप डाउनलोड कर सकते हैं।