अगर आप शादी का फोटो एलबम (wedding photo album) बनावाना चाहते हैं तो एक पेशेवर-गुणवत्ता वाली wedding album आप खुद भी बना सकते हैं। Wedding Album बनाने के लिए आपके पास शादी के दिन की सारी फोटो कैप्चर करना होगा। उसके बाद Wedding Album Template को डाउनलोड करना होगा। Template आप हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। फिर उस टेम्पलेट को यूज करके Wedding Album बना सकते हैं। इस शादी फोटो एलबम को आप वर्षों और दशकों तक सजोकर रख सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छी तरह कवर भी कराना होगा।
यदि आप खुद से अपना wedding album बनायेंगे तो उसके लिए ढेर सारे टेंपलेट की जरुरत होगी जो हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगा। इन templates को आप डाउनलोड करके अपना वेडिंग एल्बम बना सकते हैं।
यह wedding album हमने Katrina Kaif के ऊपर प्रजेंट करके दिखाया है। इसकी जगह पर आप अपना फोटो रिप्लेस (photo replace) करके बना सकते हैं। इस तरह का wedding album बनाने के लिए आपको Photoshop software की जानकारी होनी चाहिए।
इस Template को यूज कैसे करें ?
अगर आप वेडिंग एल्बम बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले इस टेम्पलेट को डाउनलोड करना है। उसके बाद आपको Photoshop software में ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद अपना फोटो लेकर के जिस लेयर पर लगाना है उस पर पेस्ट कर देना है। फिर layer option में जाकर राइट क्लिक करके आपको create clipping mask पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका फोटो वहां फिक्स हो जाएगा। इस तरह एक-एक फोटो आप को Change दें । आपका फोटो एल्बम तैयार हो जाएगा।
Download Katrina Kaif Wedding Album Psd File