Get Donation

आज हर आदमी को पैसे की जरूरत है। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपका कोई भी काम नहीं हो सकता है। मैं आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बता रहा हूं जहाँ से आप अपनी समस्याओं के समाधान के लिए डोनेशन (Donation) प्राप्त कर सकते हैं। यह  एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से हजारों-लाखों लोगों ने फंड प्राप्त किया है। यह एक वर्ल्ड वाइड वेबसाइट है, जिसका काम है जरूरतमंद लोगों की मदद करना। अगर आपका कोई ऐसा काम है, जो आप पैसे की समस्या की वजह से नहीं कर पा रहे हैं तो आप यहां से मदद ले सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको एक अकाउंट क्रिएट करना है और यहां पर अपनी समस्या को लिखकर पोस्ट करना है और एक वीडियो बनाकर के अपलोड कर देना है। उसके बाद आपकी समस्या को समझने के बाद लोग डोनेट करेंगे। Donation का सारा पैसा आपके अकाउंट में इकट्ठा होता रहेगा और जैसे ही आपका टारगेट पूरा हो जाएगा। आप यहां से सारा पैसा निकाल सकते हैं।

किन-किन समस्याओं के लिए ले सकते हैं डोनेशन  (For which problems you can take Donation)

 इस वेबसाइट के द्वारा आप Medical Condtion (बीमारी), Emergency Work (आपातकालीन कार्य), Memorial (शहीद स्मारक), Education (शिक्षा), Nonprofit (ग़ैर-लाभकारी कार्य जैसे – शादी), Coronavirus Treatment (कोरोनावायरस ट्रीटमेंट) आदि समस्याओं से परेशान व्यक्ति यहां से डोनेशन प्राप्त कर सकते हैं। 

डोनेशन पाने के लिए कैसे बनाएं अकाउंट (How to create an account to get Donation)

यह एक फंडरेजिंग वेबसाइट है जहां से आप आसानी से फंडरेज कर सकते हैं सबसे पहले आपको https://www.gofundme.com/ की वेबसाइट को ओपन करना है। ओपन करने के बाद Start a GoFundMe के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको इसमें एक अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के बाद, इसमें आप अपना बनाया हुआ एक वीडियो अपलोड करें।  उसके बाद अपनी प्रॉब्लम से रिलेटेड एक लेख लिखकर के सबमिट कर दें। उसके बाद आपको कितने फंड की आवश्यकता है, वह भी आपको डालना पड़ेगा। उसके बाद अपने पोर्टफोलियो को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट आदि सोशल नेटवर्क पर शेयर करना कर देना है। जैसे यह सारे काम आप करके छोड़ देंगे। आपको धीरे-धीरे डोनेशन आना चालू हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *