डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसे नहीं नियंत्रित किया गया तो यह बहुत सारी गंभीर बीमारियों के उत्पन्न कर सकता है। डायबिटीज में शरीर इंसुलिन कम बनाता है या किसी के शरीर में बिल्कुल ही इंसुलिन बनना बंद हो जाता है। इंसुलिन का निर्माण पेनक्रियाज के बीटा सेल द्वारा होता है। जब किसी वजह से पेनक्रियाज में कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है तो इंसुलिन बनाने की क्षमता घट जाती है या यह शरीर में बनाए हुए इंसुलिन को ठीक से उपयोग नहीं कर पाता है। जिससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है इसलिए इसे डायबिटीज कहा जाता है।
क्या है इंसुलिन का पौधा (Insulin Plant)
आयुर्वेद में ऐसी बहुत सारी जड़ी बूटियां हैं, जिसके द्वारा गंभीर बीमारियां दूर हो सकती है। इनमें से एक है कोक्टस इग्नस (Costus igneus). यह एक ऐसा प्लांट है जो डायबिटीज को कंट्रोल करता है। मधुमेह में फायदा पहुंचाता है। कोक्टस इग्नस (Costus igneus) इंसुलिन की तरह हमारे शरीर में काम करता है। इसलिए इसको इंसुलिन का पौधा बोला जाता है। सबसे बड़ी बात है कि इस पौधे के अंदर इंसुलिन मौजूद नहीं होता है, लेकिन शरीर के अंदर जाते ही यह इंसुलिन बनाने लगता है। इस पौधे को काफी लोगों ने उपयोग करके देखा है और यह सौ परसेंट काम करता है।
कोक्टस इग्नस (Costus igneus) का कैसे करें सेवन
Costus Igneus की रोजाना दो पत्तियां खाली पेट चबाकर पानी पीने से शुगर कंट्रोल में रहता है। इसमें ऐसे बहुत सारे एंजाइम्स पाए जाते हैं जो शुगर को ग्लाइकोजन में बदल देते हैं। जिससे सेल्स के अंदर शुगर आसानी से पहुंच जाता है और Blood Sugar कंट्रोल में रहता है।
इस पौधे की ताजी पत्तियों का अगर आप सेवन करते हैं तो बहुत फायदा होता है। इसलिए आप से गुजारिश है कि इसकी ताजी पत्तियों का सेवन करें। इसके अलावा आप सूखी पत्तियों का भी पाउडर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। रोज एक चम्मच इसके पाउडर को खाकर पानी पीने से मधुमेह में लाभ होता है।
Costus Igneus सेवन करने के फायदे (Insulin Plant Benefits)
कोसटस इग्नस शरीर में इंसुलिन के स्राव को बढ़ाता है। यह शुगर को कंट्रोल करने के अलावा इसके खतरे को भी कम करता है। इस पौधे में प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स, टेरपेनोइड्स, फ्लेवोनोइड्स, एस्कॉर्बिक एसिड, आयरन, बी कैरोटीन और कोर्सोलिक एसिड आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह diabetes के अलावा फेफड़े पाचन तंत्र और आंखों के लिए भी लाभदायक है।
यह पौधा कहां मिलेगा (Insulin Plant where to Buy)
Costus Igneus का पौधा झाड़ीदार होता है, इसे किसी नर्सरी से खरीद लें या आप ऑनलाइन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि वेबसाइट से खरीद सकते हैं और घर पर इसे गमले में लगा सकते हैं। फिर रोज इसकी पत्तियों को आप खा सकते हैं।