जया किशोरी Social Media पर सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब बखूबी देती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उनसे पूछते हैं कि आप शादी कब करेंगी।
जया किशोरी अपने भजन-कीर्तनो के अलावा भागवत कथा के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी चर्चित हैं । उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। उनकी Social Media पर उनकी खूब प्रशंसा की जाती है। उनके गाए हुए भजन बड़ी जल्दी वायरल हो जाते हैं। जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को एक धार्मिक परिवार में हुआ था। जया किशोरी ने अब तक 350 से भी अधिक कथाओं का आयोजन कर चुकी है।
कौन-कौन है जया किशोरी के परिवार में ? जया किशोरी का परिवार मूल रूप से राजस्थान का है। उनके फैमिली में पिता शिव शंकर और मां सोनिया शर्मा के अतिरिक्त उनकी एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम चेतना शर्मा है। पूरा परिवार अब कोलकाता में रहता है। जया किशोरी की Official Website पर दी गई जानकारी के अनुसार जब वह 7 साल की थी तभी से अध्यात्म की दुनिया मैं उनका झुकाव हो गया था। आगे चलकर धीरे-धीरे वह अध्यात्म में पूरी तरह से खो गई। उनकी Official Website के अनुसार किशोरी के दादा और दादी का भी उनके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा, क्योंकि बचपन में ही उनके दादा-दादी उन्हें भगवान कृष्ण की कहानियां सुनाते थे। जया किशोरी बचपन में सुनी कहानियां और भजनों को हमेशा याद करती थी और धीरे-धीरे उसमें रम गई।
जया किशोरी जब 9 साल की थी तभी उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्तोत्र, रामाष्टकम जैसे तमाम स्तोत्र याद कर लिए थे और इसे गाना भी शुरू कर दिया था। उनके शुरुआती दिनों के गुरु का नाम गोविंद राम मिश्र था। उन्होंने ही जया को “किशोरी जी” की उपाधि प्रदान की थी।
कब करेंगी शादी जया किशोरी ? Social Media पर लोग जया किशोरी से अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आप शादी कब करेंगी, इस सवाल पर उन्होंने एक बार विस्तार से जबाब दिया था। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था मैं कोई साध्वी नहीं हूँ। मैं शादी अवश्य करुँगी लेकिन उसमे अभी वक्त है। जया किशोरी का कहना है कि शादी से पहले उस व्यक्ति के स्वभाव को परखना और समझना चाहिए जिससे शादी करना हो। जब आप उसके स्वभाव को अच्छी तरह से जान जाएंगे तभी शादी करें। जया किशोरी की अनुसार कोई भी फैसला जल्दबाजी और हड़बड़ाहट में नहीं करना चाहिए।
कितनी फीस है जया किशोरी जी की ? एक रिपोर्ट के अनुसार जया एक कथा करने के लिए 10 लाख रुपए तक लेती हैं। इसमें से आधा पैसा कथा कराने वाले को एडवांस में देना होता है। जया किशोरी बी कॉम में ग्रेजुएट है और वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। वह अपनी कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा दिव्यांग लड़कों की मदद के लिए दान देती हैं, इसके अलावा वह आर्थिक रूप से गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए भी दान देती हैं।