Kela Kaise Pakayen

मात्र 48 घंटे में नेचुरल तरीके से केले को आप पका सकते हैं। इसके लिए हमने एक खास तरीके को ढूंढ लिया है, जिसके द्वारा आप बिना किसी केमिकल का प्रयोग किए केले को 48 घंटे के अंदर पका सकते हैं। 

दोस्तों ! यदि आपने अपने घर के आस-पास केले का पौधा लगा रखा है और आप उस पौधे से प्राप्त केले को पकाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे आसान तरीका मैं इस आर्टिकल बता रहा हूं। जिसके द्वारा आप अपने घर पर केले को आसानी से पका सकते हैं। 

केले को 48 घंटे के अंदर पकाएं

घर पर केला पकाने के लिए क्या करें ? घर पर केला पकाने के लिए आपके पास एक टीन या स्टील का बॉक्स होना चाहिए, जिसमें कम से कम 5 किलो से लेकर 10 किलो तक केले उसके अंदर डाल सकें। 

उसके बाद आपको चाहिए 200 ग्राम नमक और 500ml पानी। अगर आपको 10 किलो के आसपास केले पकाना है तो आप 500ML पानी में कम से कम 200 ग्राम नमक डालकर घोल बना लें, उसके बाद उस घोल को सभी खेलों के ऊपर अच्छी तरह से छिड़काव कर दें, जिससे सारे केले गीले हो जाएं। उसके बाद उसे टीन या स्टील के बॉक्स के अंदर सभी केलों को अच्छी तरह से एक दूसरे के ऊपर रखकर एक प्लास्टिक के बोरे से अच्छी तरह से ढककर उस बॉक्स को ढक्कन लगाकर बंद कर दें। फिर किसी तख़्त या बोरे के ऊपर रख दें जिससे जमीन का अर्थिंग न मिले। रखने के बाद 48 घंटे बीतने पर जैसे ही इस बॉक्स को खोल करके देखेंगे आपको सारे केले पके हुए मिलेंगे। 

अधिकांश लोग केले को कार्व्हाइट से पकाते हैं जो नुकसान करता है। कार्व्हाइट बहुत ही गर्म केमिकल है जिसके प्रेशर से केला 24 या 48 घंटे के अंदर पक जाता है लेकिन अगर आप नमक के घोल से केले को पकायेंगे तो केमिकल के प्रभाव से बचे रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *