How to apply to Ketto to receive donations? केटो से डोनेशन कैसे प्राप्त करें ? केटो वेबसाइट की असलियत क्या है ? ketto ki shuruaat Kisne ki thi? केटो में अप्लाई कैसे करें ?
“केटो” भारत में क्राउडफंडिंग और मेडिकल फंडरेजिंग के लिए एक बेहतर बिकल्प है। केटो की स्थापना दिसंबर 2012 में वरुण शेठ, बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर और ज़हीर अदनवाला ने की थी। यह 2012 से विकसित हुआ है जो अभी तक चल रहा है। यह एशिया का सबसे भरोसेमंद और विज़िट किया जाने वाला क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है। केटो आपकी आवश्यकताओं और रचनात्मक के लिए अधिक धन जुटाने के लिए 0% शुल्क फ्री प्लेटफ़ॉर्म है। केटो सभी लोगों के लिए ऑनलाइन क्राउडफंडिंग के जरिए धन जुटाने का आसान और सुरक्षित प्लेटफॉर्म है। केटो का उद्देश्य व्यक्तियों और ब्रांडों को अपने मजबूत सेलिब्रिटी समर्थन और सोशल मीडिया उपस्थिति के माध्यम से जोड़कर विभिन्न सामाजिक, व्यक्तिगत, रचनात्मक और उद्यमशीलता के कारणों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। केटो के द्वारा आप धन जुटा सकते हैं अगर आपके परिवार का कोई सदस्य बीमार है या उसकी कोई व्यक्तिगत परियोजना है या सामाजिक कार्य करता है तो केटो की सहायता ले सकता है।”
केटो में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको केटो की वेबसाइट https://www.ketto.org/ को ओपन करना है। उसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है। यहाँ नाम, ईमेल, पॉसवर्ड, मोबाइल न. भरकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन कर लेना है फिर ऊपर एक ऑप्शन होगा Start fundraising का उस पर क्लिक कर देना है। यहाँ एक विंडो ओपन होगा उसमें Purpose of raising funds के ऑप्शन में जिससे सम्बंधित आपका प्रोजेक्ट है उसे सेलेक्ट करना है और नीचे दिए गए ऑप्शनों में से भी सेलेक्ट करना है।
उसके बाद आपको अपने प्रोजेक्ट के बारे में पूरा डिटेल टाइप करना है और इस प्रोजेक्ट से संबंधित कोई वीडियो अगर आपने बना रखा है तो उसे भी उसमें अपलोड कर देना है उसके बाद आपको सबमिट कर देना है फिर इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है।
इसे भी पढ़े मधुमेह के लिए 10 प्राकृतिक घरेलू उपचार
यदि इस आर्टिकल में किसी प्रकार की कमी रह गई है तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि मैं उसमे सुधार कर सकूं।