कुटी सरकार धाम मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पचेर गांव में स्थित है। यह खरगापुर से 30 किलोमीटर दुरी पर है। यहाँ लोग रोज अर्जी लगाने आते हैं यहाँ कभी भी आकर अर्जी लगा सकते हैं। यहां शनिवार को पर्ची के द्वारा अर्जी लगाई जाती है जिसकी जो समस्या है उसे पर्ची एक लेकर अपने मन में बोल देना है और उस पर्ची को पात्र में डाल देना है। उसके बाद मंगलवार के दिन जब शाश्वत तिवारी सोनू महाराज जी का दिव्य दरबार लगता है तो वह सब उस पर्ची पर सब लिखकर आ जाता है।
इसे भी पढ़ें मनुष्य को जीते जी क्या कर लेना चाहिए ?
यहाँ शनिवार और मंगलवार के दिन मेला लगता है। यह हनुमान जी का मंदिर लगभग 700 वर्ष पुराना है। यह दिव्य मंदिर दशान नदी के किनारे पर स्थित है जो आज कुटी सरकार के नाम से प्रसिद्ध है। यहां लोग मंगलवार और शनिवार ज्यादा आते हैं। कुटी सरकार (Kuti Sarkar) के सेवक शाश्वत तिवारी महाराज का कहना है जो भक्त आकर यहाँ दर्शन करके परिक्रमा लगाते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
अर्जी कैसे लगाएं (Arji Kaise lagayen)
जो भक्त पहली बार Kuti Sarkar धाम पर आना चाहते हैं उन्हें मंगलवार और शनिवार को ही आना पड़ेगा क्योंकि और अर्जी केवल इसी दिन लगाई जाती है लेकिन यहां महाराज शाश्वत तिवारी का दरबार धाम पर प्रतिदिन लगाया जाता है जिससे लोगों की ज्यादा से ज्यादा समस्याएं दूर हो सके।