हमारे शहर की एक बहुत पुरानी घटना है। जब मैं अपने शहर लखनऊ में रहता था। उस समय मीडिया ने एक समाचार प्रकाशित किया था। जिसका उल्लेख कर रहा हूं ।
एक रात होस्टल में रहने वाली तीन लड़कियां सिनेमा का लास्ट शो देखकर होस्टल आने के लिए बाहर निकली थीं। जिसके लिए उन्होने एक रिक्शा किया । रिक्शावाला काफी नौजवान, तंदुरुस्त व देखने में सुंदर लग रहा था । रास्ते में लड़कियों ने अपने गंदे मनसूबे को अंजाम देने के लिए, रिक्शावाले को एक सुनसान जगह देख रिक्शा किसी बहाने से रुकवा लिया।
फिर उन्होने उस रिक्शावाले के सारे कपडे उतरवा डाले और एक के बाद एक लड़की ने उस नौजवान रिक्शा वाले से अपनी हवस मिटानी शुरू कर दी । ये सिलसिला काफी समय तक चला। ऐसी नौबत आ गयी कि रिक्शा वाला अधमरा हो गया, बेहोश होकर वहीं पड़ा रहा । लड़कियां उसको बेहोश देखकर वहां से भाग खड़ी गयीं ।
दूसरे दिन सुबह वहां से गुजरने वालों लोगों ने रिक्शे वाले को वहां मृत पाया। पुलिस बुलाया गया और पुलिस की जांच के बाद सारी हकीकत निकलकर सामने आयी । अब आप समझ लीजिये कि लड़के ही नहीं लड़की भी कुछ भी कर सकती है। हवस में अंधे लड़के ही नहीं लड़कियां होती हैं ।
एक दुसरी घटना दिल्ली की है। दो मजदूर एक ही मिल मे काम करते थे। आपस मे दोनों दोस्त थे। एक की ड्यूटी रात्रि में थी और एक की दिन में थी। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे। रात्रि पाली वाले की पत्नी भी उसके साथ मे रहती थी। जब मजदूर रात्रि पाली वाला मे ड्यूटी पर चला गया, तो उसकी पत्नी ने उसके दोस्त को बुला लिया और चिल्लाने की धमकी देकर शराब पीलाया। इसके बाद उससे जबरन शारीरिक सम्बंध बनाया और सम्बंध बनाते समय वह इतनी आक्रामक हो गयी थी कि उसे कई जगह दाँतो से काटा जिससे जगह-जगह से खून रिसने लगा। वहाँ से छुटते ही मजदूर थाने गया और अपनी व्यथा सुनाया।
लड़कियों और औरतों द्वारा बलात्कार की बहुत सारी घटनाएं तो करती है लेकिन वह खुलकर सामने नहीं आती है। मेट्रो शहरों में ऐसी बहुत सारी घटनाएं मिलती है। जहां बड़े घराने की औरतें किसी ड्राइवर से या घर के नौकर से इस तरह के गंदे वारदात खूब करती हैं। लेकिन मीडिया में न आने की वजह से यह सारी वारदात वही की वही दबी रह जाती है।
लड़कियां लड़कों का रेप तो कर सकती हैं लेकिन करती नहीं हैं। ऐसे मामले बहुत कम देखने को मिलता है। इसके पीछे की वजह यह है कि लड़कियां जब चाहे तब अपने इशारे पर किसी भी लड़के अपनी कामवासना की तृप्ति कर सकती हैं। लड़के लड़कियों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लड़के काम के भूखे भी होते हैं। सेक्स का नहीं ठुकरा सकते, बशर्ते वह किसी के साथ रिलेशनशिप में न हों।