यदि आप बागेश्वर धाम के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम पूरा डिटेल में आपको बागेश्वर धाम के बारे में बताएंगे। बागेश्वर धाम भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में स्थित है। छतरपुर रेलवे स्टेशन से करीब 25 किलोमीटर दूर डांग गांव पड़ता है, जहां से ऑटो द्वारा आपको गढ़ा गांव जाना पड़ेगा। जहां पर बागेश्वर धाम स्थित है। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में देश के कोने कोने से हजारों लोग रोज आते हैं और अपनी समस्या का समाधान पाते हैं। यहां पर महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज हर व्यक्ति की समस्या को सुनते हैं फिर उसका समाधान करते हैं। यहां पर लोग सामाजिक, आर्थिक परेशानी, गरीबी, भूत-प्रेत बाधा, गृह क्लेश, बीमारी, कोई खो गया है आदि समस्याओं से जूझ रहे लोग आते हैं और अपनी समस्या का समाधान पाते हैं। यहां पर उन्हीं लोगों की समस्या का निवारण होता है जिनके पास टोकन होता है। बिना टोकन का महाराज जी किसी को भी मुलाकात नहीं देते हैं। जिन जिन लोगों के पास टोकन होता है उन लोगों का ही नंबर लगता है और उनका समस्या सुना जाता है।
How is the wish fulfilled in Bageshwar Dham
If you do not know about Bageshwar Dham, then today we will tell you about Bageshwar Dham in complete detail. Bageshwar Dham is located in Chhatarpur district of Madhya Pradesh state, India. Dang village is about 25 km from Chhatarpur railway station, from where you will have to go to Garha village by auto. Where Bageshwar Dham is situated. Thousands of people come daily from every corner of the country to Bageshwar Dham and find a solution to their problem. Here Maharaj Shri Dhirendra Krishna Ji Maharaj listens to every person’s problem and then solves it. Here people suffering from problems like social, economic problems, poverty, ghosts, obstacles, home troubles, disease, someone is lost, etc. come and find a solution to their problem. Here the problem of only those people who have the token is solved. Maharaj ji does not give meeting to anyone without a token. Those who have the token, only those people get the number and their problem is heard.
टोकन कैसे मिलेगा ?
टोकन लेने के लिए आपको यहां पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। हर माह में किसी एक विशेष तारीख को टोकन नंबर वितरित किया जाता है। आपको घर बैठे बागेश्वर धाम के ऑफिशियल नंबर पर फोन करना पड़ेगा और जिस दिन टोकन के लिए लाइन लगेगा उस दिन आपको आकर लाइन में लगना होगा। टोकन मिलने के बाद ही अर्जी लगता है। अर्जी के लिए जो दिन और तारीख दिया जाएगा उस दिन और तारीख को बागेश्वर धाम आपको पहुंचना होगा। उसके बाद टोकन के हिसाब से महाराज जी से मुलाकात होती है और समस्याओं का समाधान किया जाता है। अधिक लोगों के आने की वजह से टोकन नंबर की व्यवस्था की गई है जो पूर्णतः निःशुल्क है। बागेश्वर धाम में अर्जी लगाना निःशुल्क है, पूज्य महाराज श्री से मिलना निःशुल्क है, मार्गदर्शन लेना भी निःशुल्क है, आशीर्वाद लेना भी निःशुल्क है, धाम पर ठहरना निःशुल्क है एवं अनवरत चल रहे भंडारा में प्रसाद पाना भी निःशुल्क है।
How to get token?
You don’t need to stand in line here to get a token. Token number is distributed on a particular date in every month. You will have to call on the official number of Bageshwar Dham sitting at home and on the day you will have to queue for the token, you will have to come and stand in the line. The application is made only after getting the token. You will have to reach Bageshwar Dham on that day and date which will be given for the application. After that, according to the token, Maharaj ji is met and the problems are resolved. Due to the arrival of more people, arrangement of token number has been made which is completely free. It is free to apply at Bageshwar Dham, it is free to meet Pujya Maharaj Shri, it is free to seek guidance, it is also free to seek blessings, it is free to stay at the Dham and it is also free to receive prasad in the ongoing Bhandara.
इसे भी पढ़ें क्या सबकी मन्नतें पूरी होती हैं बागेश्वर धाम सरकार में
बागेश्वर धाम कैसे जाएँ
यदि आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं तो आपको छतरपुर के लिए बस या रेलवे ट्रेन से जाना होगा। यदि आप हवाई जहाज से आना चाहते हैं तो आपको खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरना होगा। वहां से आपको डांग के लिए निजी सवारी करनी हो होगी और वहां से आपको गढ़ा गांव जाना है। गढ़ा गांव में ही बागेश्वर धाम स्थित है।
How to reach Bageshwar Dham
If you live in any corner of India then you have to go to Chhatarpur by bus or railway train. If you want to come by plane then you have to land at Khajuraho airport. From there you have to take a private ride to Dang and from there you have to go to Garha village. Bageshwar Dham is situated in Garha village itself.
बागेश्वर धाम में रहने की व्यवस्था
यदि आप बागेश्वर धाम में जाते हैं तो वहां पर आपको रहने के लिए कई जगह रेन बसेरा बना हुआ है जहां पर आप निवास कर सकते हैं। खाने के लिए आपको बागेश्वर धाम मैं सुबह 10:00 बजे और रात को 8:00 बजे भोजन प्रसाद मिलता है। यदि आप किसी होटल में रुकना चाहते हैं तो आप बागेश्वर धाम से करी 30 किलोमीटर दूरी पर खजुराहो जाकर किसी भी होटल में निवास कर सकते हैं।
Accommodation in Bageshwar dham
If you go to Bageshwar Dham, then there are many places where you can stay where you can live. To eat, you get food prasad at Bageshwar Dham at 10:00 in the morning and at 8:00 in the night. If you want to stay in a hotel, then you can stay in any hotel by going to Khajuraho, about 30 km from Bageshwar Dham.
बागेश्वर धाम में क्या क्या है
बागेश्वर धाम में चमत्कारिक हनुमान मंदिर है। बागेश्वर धाम भूत भवन महादेव और हनुमान जी महाराज की कृपा से गाँव गढ़ा में स्थित है | बागेश्वर धाम एक प्राचीन हनुमान मंदिर है जिसका सभी लोग परिक्रमा करते हैं और यहां पर महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज रहते हैं। जिनका यहां पर कथा और प्रवचन चलता रहता है। इसके साथ ही वह लोगों की समस्याओं का समाधान भी करते हैं। यहां पर भारत वर्ष के साथ ही नेपाल, अमेरिका आदि देशों से भक्त आकर के हनुमान जी महारज की कृपा प्राप्त करते है | फ़ोन नंबर +91 8800330912
What is there in Bageshwar Dham
There is a miraculous Hanuman temple in Bageshwar Dham. Bageshwar Dham Bhoot Bhawan is situated in village Gadha by the grace of Mahadev and Hanuman Ji Maharaj. Bageshwar Dham is an ancient Hanuman temple which is circumambulated by all the people and Maharaj Shri Dhirendra Krishna Ji Maharaj resides here. Whose story and discourse continues here. Along with this, he also solves the problems of the people. Here, along with India, devotees from countries like Nepal, America come and get the blessings of Lord Hanuman. Phone number +91 8800330912