stock market ki sachchai

बिलकुल सही पढ़ा आपने ! जी हाँ दोस्तों, आज के समय में Stock Market बड़े-बड़े ऑपरेटरों का कठपुतली बन गया है, जैसा वह चाहते हैं बाजार वैसे ही चलता है. बिना रीजन के बाजार को नीचे गिरा देना या ऊपर चढ़ा देना इनके बाएँ हाथ का खेल है. हम जैसे छोटे मोटे निवेशक इन ऑपरेटरों के शिकार हो जाते हैं। ये नेवले हैं जो सभी रेटेलरों को निगल जाते हैं।

स्टॉक मार्केट में पैसे कैसे डूब जाते हैं?

अगर आपने स्टॉक मार्केट निवेश किया है तो आपको पता होगा कि Stok Market Me Paise Kaise Dub Jaate hain? अगर नहीं पता है तो मैं बता देता हूं। स्टॉक मार्केट के नेवले यानि बड़े ऑपरेटर घात लगाकर बैठे रहते हैं वह यह देखते रहते हैं कि रेटेलरों का कितना पैसा मार्केट में आ रहा हैं, जैसे ही उन्हें लगता है कि रेटेलरों का काफ़ी पैसा बाजार में आ गया तो ये लोग अपना प्रॉफिट बुक करना चालू करते हैं। रेटेलर सोचते हैं मार्केट अब ऊपर जायेगा लेकिन वह गिरता ही चला जाता है, फिर जब रेटेलरों का 50 से 60% का नुकशान हो जाता है तो वह बचा खुचा पैसा भी न डूब जाय मार्केट से बाहर निकल जाते हैं। उसके बाद फिर ये ऑपरेटर रूपी नेवले अपना जाल फेंकते हैं एक ही दिन में मार्केट को 600 या 700 पॉइंट चढ़ा देते हैं और लोग इनकी गाड़ी में सवार हो जाते हैं लेकिन ये नहीं जानते कि ये ऑपरेटर कैसे ले डूबते हैं। जिसका अच्छी तरह डूब जाता है वह फिर Stock Market की सवारी नहीं करता मगर जिनको लगता है कि इस बार हम जीत जायेंगे वह फिर इनकी गाड़ी में सवार हो जाते है। आगे वही हाल होता है जो पहले भुगत चुके हैं।

स्टॉक मार्केट की सवारी, जीना हो गया भारी

अगर आपने Stock Market में अपना खूब सारा पैसा लगाया है तो आपको पता चल गया होगा कि स्टॉक मार्केट किस बला का नाम है। स्टॉक मार्केट की घुड़सवारी ऐसी है कि एक बार चढ़ने के बाद उसपर से उतरना आसान नहीं होता जब तक की कच्छा बनियान पूरी तरह न फट जाय। यह सारी बातें मैं अपने अनुभव से बोल रहा हूं। अगर आपको अनुभव नहीं है तो आनेवाले समय में अनुभव हो जायेगा।

सवारी शेर की करता तो एक बार मरता

जी हाँ ! अगर आप शेर की सवारी करने जाते तो शायद शेर एक बार निपटा देता लेकिन Stock Market की सवारी रोज मारती है फिर भी हमें होश नहीं रहता और क्या बताऊ बचिए इन स्टॉक मार्केट के नेवलो से नहीं तो ये बार बार हमें नोचकर खाते रहेंगे ।

पहले सीखिए

अगर स्टॉक मार्केट की सवारी करनी है तो पहले सीखिए कि स्टॉक मार्किट में पैसे कैसे लगाते हैं। हर आदमी सीखने के बाद ही किसी काम को अच्छे से कर पाता है। अगर हमें सायकिल भी चलानी होती है तो पहले सीखने पड़ता है नहीं हाथ पैर टूट जाता है। स्टॉक मार्केट में लोग जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में आते हैं और सारा पैसा गँवा कर चले जाते हैं। अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो जहाँ कम रिस्क है वहां पैसा लगाएं। जैसे ईटीफ या म्यूच्यूअल फण्ड में बहुत काम या कोई रिस्क नहीं है वहां पैसे लगाएं। जब भी स्टॉक मार्केट खूब नीचे गिर जाये तब पैसे को ईटीफ या म्यूच्यूअल फण्ड में लगा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *