Maa Anjani Lal Dham

दोस्तों ! आप लोग यूट्यूब पर मां अंजनी लाल धाम रजवारा, ललितपुर का नाम जरूर सुने होंगे। यह एक Spiritual Treatment Centre है। यहां पर रोज हजारों की संख्या में लोग कैंसर के इलाज के लिए आते हैं। यहां पर कैंसर के इलाज के लिए वह लोग आते हैं जो सारे हॉस्पिटलों में इलाज करा कर थक चुके होते हैं या उनका सारा पैसा खर्च हो चुका होता है। 

मैं आपको बता दूं यह हनुमान जी और माँ अंजनी का मंदिर है। लोगों का कहना है कि यहां पर कैंसर से लेकर भूत-प्रेत बाधा आदि को केवल 20 मिनट में लाभ पहुंचाया जाता है। 100 में कोई एकाध पेशेंट कोई ऐसा होता है जिसको यहां से कोई लाभ नहीं मिलता है लेकिन अधिकांश लोगों को यहां पर लाभ हो जाता है। इसमें कितनी सच्चाई है वह तो यहां जाने पर ही पता चलेगा। 

आज हम यूट्यूब पर रोज कोई ना कोई बाबा Spiritual Power का चमत्कार दिखाते हैं। का चमत्कार रोज देखते हैं। कितने ऐसे बाबा हैं जो लोगों की सारी समस्याओं को कागज पर पहले से ही लिखकर रख  देते हैं फिर उसका निदान भी बताते हैं। सवाल यह है कि सभी बाबा लोग इसे हनुमान जी की कृपा मानते हैं। कहते हैं यह सारा कुछ हनुमान जी की कृपा से होता है। इसमें कितनी सच्चाई है यह तो मैं नहीं बता सकता। क्या यह सब बालाजी की कृपा से हो रहा है या कोई वैज्ञानिक तकनीक है कोई नहीं जानता। 

माँ अंजनी लाल धाम कहाँ पर है ? (Maa Anjani Lal Dham Kahan Par Hai)

यह धाम उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के रजवाड़ा गांव में स्थित है। मां अंजनी लाल धाम रजवारा को लेकर ऐसी मान्यता है कि जो लोग तीन-चार बार महाराज जी से झाड़ा लगवा लेते हैं उनका कैंसर तक ठीक हो जाता है। यहां पर ऐसे पेशेंट भी आते हैं जिनका कैंसर लास्ट स्टेज में होता है और झाड़ा लगाने के बाद उनको बहुत आराम मिल जाता है। यहाँ ऐसा भी सुनने में आता है कि झाड़ा लगाने पर दर्द तो ठीक हो जाता है लेकिन घर जाने के बाद कुछ लोगों का फिर दर्द शुरू हो जाता है।  इसलिए मेरी आपसे गुजारिश है कि अगर आप ऐसे जगहों पर झाड़ा लगावाने के लिए जाते हैं और आप सोच रहे हैं कि आपका कैंसर ठीक हो जाएगा तो आप जाकर एक बार अवश्य ट्राई करके देख सकते हैं। हो सकता है आपका धन और जान दोनों बच जाए। “इंसा की यज्म से जब दूर किनारा होता है, तूफा में टूटी किस्ती का एक भगवान सहारा होता है।” दोस्तों ! जब हर जगह से आदमी निराश हो जाता है तब भगवान का सहारा लेता है। आप भी भगवान का सहारा लेकर एक बार जरूर देखें।  हो सकता है आप की बीमारी भी ठीक हो जाए। 

माँ अंजनी लाल धाम का पता :-

माँ अंजनी लाल धाम रजवारा, जिला – ललितपुर, राज्य – उत्तर प्रदेश।

मां अंजनी लाल धाम पर कैसे जाएं (Maa Anjani Lal Dham Par Kaise Jayen)

यदि आप Spiritual Treatment Centre “मां अंजनी लाल धाम” रजवारा जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ललितपुर पहुंचना पड़ेगा। वहां से आप ऑटो या निजी वाहन द्वारा रजवाड़ा धाम के लिए जा सकते हैं। अगर आप भारत के किसी भी कोने से आना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ट्रेन या बस से ललितपुर डिस्ट्रिक्ट आना पड़ेगा यहाँ पर रेलवे स्टेशन भी है। आप ट्रेन से भी यहां पर आ सकते हैं। यहां आने के बाद आपको रजवारा के लिए ऑटो मिल जाएगा उससे आप मां अंजनी लाल धाम पहुंच सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *