makka madina ka sach

Makka-Madina क्यों प्रसिद्ध है? Makka-Madina की उत्पत्ति कैसे हुई? Makka – Madina से पहले वहां क्या था?

भारत के बहुत लोग ऐसा मानते हैं कि मक्का मदीना में मुसलमानों ने भगवान भोले शंकर को कैद करके रखा है. उन भोले लोगों के यह समझ में नहीं आता है कि भगवान शंकर इतने कमजोर हैं कि उनको कोई कैद कर लेगा. कोई बोलता है वहां जो पत्थर है वह शिवलिंग है, उसपर कोई हिन्दू पानी डाल देगा तो भोले बाबा वहां से मुक्त हो जायेंगे.

अब बताते हैं वहां पत्थर की कहानी क्या है. मक्का में मोहम्मद साहब जब रहते थे  तो उनको एक शैतान आदमी बहुत परेशान करता था वह इतनी शैतानी करता था कि उनके ऊपर कभी कूड़ा फेंक देता था, कभी कुछ उनके ऊपर चला देता था, इससे परेशान होकर मोहम्मद साहब ने उसे श्राप दे दिया औऱ वह आदमी से पत्थर का हो गया. वही काला पत्थर आज हम लोग मक्का मदीना के फोटो में देखते हैं. यह सऊदी अरब के मक्का के रमीजमारात में  स्थित है. इसी पत्थर को मारने की रस्म के साथ ही हज पूरा माना जाता है. यह पत्थर मक्का में हैं लेकिन जो मदीना है वह मोहम्मद साहब का मक़बरा है जहाँ उनकी कबरगाह है.

मक्का वह शहर है जहाँ मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. जो आज सऊदी अरब में स्थित है. वह इसलिए प्रसिद्द है कि विश्व के सभी मुसलमानो का एक विशिष्ट तीर्थ स्थल है जहाँ सभी मुसलमान हज करने जाते हैं. Makka Madina की उत्पत्ति का सम्बन्ध मोहम्मद साहब के जन्म से है क्योंकि वह मक्का में पैदा हुए औऱ बाद में मदीना चले गए थे.

भारत के जितने भी मुसलमान हैं वह पश्चिम के तरफ मुँह करके नमाज पड़ते हैं क्योंकि मक्का पश्चिम दिशा में पड़ता हैं. अगर कोई मुसलमान पश्चिम के तरफ मुँह करके कुछ बोल रहा है तो समझिए झूठ नहीं बोल रहा है. मुसलमान ईमान औऱ धर्म के पक्के होते हैं. हर मुसलमान को जीवन में एक बार हज करने जरूर जाना चाहिए लेकिन जिनके पास पैसा होता है वही जा पाते हैं.

मक्का मदीना में हिन्दू क्यों नहीं जा सकते हैं? मक्का मदीना में हिन्दू इसलिए नहीं जा सकते कि हर धर्म का अपना एक नियम होता हैं उस नियम को फॉलो करना होता हैं. मुस्लिम धर्म में जब भी कोई पैदा होता हैं तो उसे उस धर्म के हिसाब से सँस्कारित किया जाता हैं. इसलिए वहां कोई हिन्दू नहीं जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *