मंत्र विज्ञान एक राकेट साइंस (Mantra Vigyan is a rocket science) क्यों है ? आईये जानते हैं । बागेश्वर बालाजी के दरबार में एक लड़की को उसके माता-पिता लेकर के पहुंचे जो चल फिर नहीं पा रही थी। पूरा शरीर सूख गया था और उसे पीलिया हो गया था। उसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उसे कैंसर भी हो गया है। महाराज जी ने लड़की को देखे बगैर यह सारी समस्याएं अपनी पर्ची पर लिख दी थी। जिसे पढ़ने के लिए एक आंखों के डॉक्टर को बुलाया जो उसी दरबार में बैठे थे।
महाराज जी ने बताया मंत्र विद्या के माध्यम से बहुत सारी बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। हमारे प्राचीन समय में ऋषि मुनि मंत्र विद्या से ही बीमारियों को ठीक कर देते थे। आज भी जो वैद्य हैं अगर मंत्र विद्या की साधना करके शक्ति हासिल करके चाहेंगे तो वह भी बिना दवा के लोगों की बीमारियों को दूर कर सकते हैं। महाराज जी ने सबके सामने अपने मंत्र विद्या के बल से उस लड़की को आरोग्य प्रदान किया और जो चल फिर नहीं पा रही थी। उसको पूरे पांडाल में चला कर दिखाएं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि बागेश्वर धाम श्री बालाजी के दरबार में एक असहाय और पूरी तरह से बीमार लड़की को कैसे ठीक किया।
Bageshwar arrived in Balaji Dham with her parents who were unable to walk. The whole body was dry and he had jaundice. After that the doctors told that he has also got cancer. Maharaj ji had written all these problems on his slip without seeing the girl. To read which was called an eye doctor who was sitting in the same Darbar.
Maharaj ji told that many diseases can be cured through Mantra Vidya. In our ancient times, sages and sages used to cure diseases only with the help of mantra. Even today, the physicians who are there, if they want to gain power by practicing mantra vidya, then they can also remove the diseases of people without medicine. Maharaj ji provided health to the girl who was unable to walk with the help of her mantra knowledge in front of everyone. Show it by running it in the whole pandal. In this video you will see how to cure a helpless and totally sick girl in Bageshwar Dham Shri Balaji.
बाबा ने किया एक लड़की के तीन बॉयफ्रेंड का किया खुलासा