mardana takat kaise badhaye

बहुत से स्त्री और पुरुष किसी न किसी शारीरिक और मानसिक बीमारी की वजह से चरम सुख की प्राप्ति नहीं कर पाते हैं और लेकिन आयुर्वेद की मदद से काफी लोगों ने चरम सुख को प्राप्त किया है। आयुर्वेद में ऐसी बहुत सी औषधियां हैं जो यौनरोग के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक बीमारियों को भी दूर करती है। 

आज मैं कुछ खास तरह के आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में बता रहा हूं,  जो स्त्री और पुरुष दोनों  के यौन इच्छा और ताकत को बढ़ाने में काफी मददगार है।

ayurvedic medicine for sexual problems,erectile dysfunction ayurvedic medicine hindi,kam shakti badhane ke upay in hindi,yaun shakti badhane ke gharelu upay,shakti badhane ki dawai,yon shakti badhaune ausadhi,yon shakti badhaune gharelu upaye

1. गोक्षुरा (Gokshura):- गोक्षुरा एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है जो यौन इच्छा की कमी की समस्या को दूर करती है। इस बीमारी को अंग्रेजी में Hypoactive Sexual Desire Disorder भी कहा जाता है। यह बीमारी स्त्री और पुरुष दोनों को हो जाता है। आंकड़ों के मुताबिक 15 परसेंट पुरुष और 30 परसेंट महिलाएं इस बीमारी से प्रभावित रहती हैं।  एक शोध में पाया गया कि पुरुषों को 12 हफ्ते तक 1500 MG गोक्षुरा का रोज सेवन कराया गया तो उनके Erectile Dysfunction में काफी सुधार देखने को मिला। एक दूसरे शोध के अनुसार महिलाओं को 750mg गोक्षुरा को एक हफ्ते तक दिया गया तो उनकी यौन इच्छा और कामोत्तेजना काफी में बढ़ोतरी देखी गयी।

ayurvedic medicine for sexual problems,erectile dysfunction ayurvedic medicine hindi,kam shakti badhane ke upay in hindi,yaun shakti badhane ke gharelu upay,shakti badhane ki dawai,yon shakti badhaune ausadhi,yon shakti badhaune gharelu upaye

2. कौंच बीज (Kaunch Beej) :- कौंच का बीज एक बहुत ही चमत्कारी औषधि है। यह स्त्री और पुरुष दोनों के लिए जो यौनरोग से परेशान से हैं, उसमें काफी लाभदायक है। यह पुरुषों के  शुक्राणु और टेस्टोस्टरॉन हार्मोन को बढ़ाने और तनाव कको कम करने में लाभदायक है। स्त्रियों के गर्भाशय में अंडों की गुणवत्ता बढ़ाने, तनाव को कम करने के साथ-साथ कामोत्तेजना को बढ़ाता है।

कौंच के बीज में Aldopa पाया जाता है जो Dopamine के स्तर बढ़ा देता है। शरीर में डोपामिन का अच्छा स्तर होना स्त्री और पुरुष दोनों की यौन इच्छा बढ़ाने में मददगार साबित होता है। अगर आपके शरीर में डोपामिन अधिक होगा तो आपकी यौन इच्छा बढ़ेगी और अगर डोपामिन कम होगा तो आपकी यौन इच्छा घट जाएगी। एक शोध के अनुसार पुरुषों को 12 हफ्ते तक 5 ग्राम कौंच बीज का पाउडर रोज दिया गया तो उनका स्पर्म काउंट और स्पर्म मोटिलिटी में वृद्धि पाया गया। 

ayurvedic medicine for sexual problems,erectile dysfunction ayurvedic medicine hindi,kam shakti badhane ke upay in hindi,yaun shakti badhane ke gharelu upay,shakti badhane ki dawai,yon shakti badhaune ausadhi,yon shakti badhaune gharelu upaye

3. सफेद मूसली (White Muesli) :- उपरोक्त औषधियों की तरह सफेद मूसली भी स्त्री और पुरुष दोनों के योन रोग में बहुत लाभदायक है। पुरुषों में यह स्पर्म काउंट, वीर्य की मात्रा और टेस्टोस्टरॉन लेवल को बढ़ाता है। वहीं जो महिलाएं स्तनपान कराती हैं उनके ब्रेस्ट में दूध की मात्रा को भी बढ़ाता है। इसलिए यह सफेद मूसली स्त्री और पुरुष दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है। 

एक शोध के अनुसार जब पुरुषों को 500 mg सफेद मूसली का सेवन रोज 12 हफ्ते तक कराया गया तो उनके वीर्य की मात्रा काफी बढ़ गई, उनका स्पर्म काउंट बढ़ गया और उनके टेस्टोस्टेरोन पर भी सकारात्मक असर दिखा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *