नमस्कार दोस्तों ! यदि आपने पीएसीएल कंपनी में अपना पैसा जमा कर रखा है और उसका रिफंड पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर रखा है, लेकिन अभी तक आपको एक भी पैसा नहीं मिला है तो ध्यान से पढ़िए इस आर्टिकल को।
पीएसीएल रिफंड (PACL Refund) का मामला 10 साल से चल रहा है लेकिन अभी तक उसका कोई सही सॉल्यूशन निकलकर सामने नहीं आया है। अभी तक जितने भी रिफंड के दावे पेश किए गए हैं वह सब पब्लिक को बेवकूफ बनाने के तरीके हैं। सेबी का कहना है कि हमने 1000 से लेकर 7000 तक के जितने भी छोटे निवेशक है, उनका पैसा हमने रिफंड कर दिया है। अब इसमें कितनी सच्चाई है आप अपने अगल-बगल निवेशकों से पूछ कर पता लगा सकते हैं।
दूसरा सरकुलेशन सेबी ने 12-4-2022 को जारी किया है। उसकी कॉपी मैं नीचे दे रहा हूँ। जिसमें यह बताया गया है कि अगर आपने रिफंड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रखा है तो हमारे वेरीफाई करने के बाद अगर वह सही निकलता है तो हम आपके पास एक s.m.s. भेजेंगे। उसके बाद आपको अपने ओरिजिनल सर्टिफिकेट की कॉपी डाक द्वारा सेबी कार्यालय में भेजना पड़ेगा, तब जाकर आपका पैसा मिलेगा। लेकिन यह जो सरकुलेशन जारी किया गया है यह केवल 10 से 15000 तक के निवेशकों के लिए ही है।
दोस्तों ! सबसे बड़ी दिक्कत की बात है कि आज 10 साल होने के बाद भी लोगों का पैसा रिफंड नहीं हो रहा है। यहां तो 10 से 15000 तक के रिफंड की बात हो रही है जबकि लोगों ने तो लाखों-लाखों रुपए निवेश कर रखें हैं। एक-एक आदमी ऐसे हैं जो एक लाख से 10 लाख तक निवेश कर रखा है। लेकिन लोढ़ा समिति अभी तक 10 से 15000 रुपए तक के निवेशकों का पैसा रिफंड करने की सोच रही है। बाकी लोग जो मोटी रकम निवेश कर रखे हैं उनका क्या होगा ? भगवान जाने !
पीएसीएल निवेशकों का रिफंड न होने का कारण (Reasons for non-refund of PACL investors)
अब सवाल आता है कि PACL Ka Paisa Kab Milega? दोस्तों ! मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर आपने पीएसीएल में अपना पैसा निवेश कर रखा है तो आप किसी न किसी एजेंट को जरूर दिए होंगे। आप किसी दूसरे व्यक्ति को तो नहीं जानते और नहीं पहचानते हैं, लेकिन जिस एजेंट को आपने पैसा दिया है उसे तो आप अवश्य पहचानते होगे। यदि आपने कोई मोटी रकम अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी या अपने बुढ़ापे की सहारा के लिए जमा कर रखा था और वह नहीं मिल रहा है, तो आपको क्या करना चाहिए ? सबसे पहले आप उसे पकड़िए जिसको आपने अपना पैसा पीएसीएल में जमा करने के लिए दिया था और उसको पकड़ने के बाद आप उससे प्यार से पूछिए कि भाई हमारे पैसे कब तक दिलवा रहे हो। अगर वह मना करता है तब आप उसके ऊपर लीगल एक्शन लीजिए और उससे आप बोलिए कि आपका पैसा वह जहां दिया था वहां से लाकरके आपको दे। इस मामले में जब तक सारे एजेंट सक्रिय होकर इस मामले को नहीं उठाएंगे, तब तक किसी का पैसा जल्दी मिलने वाला नहीं है।
आखिर पीएसीएल का पैसा (pacl ka paisa) लोगों को मिल क्यों नहीं रहा है ? पीएसीएल का पैसा न मिलने का मूल कारण है एजेंटों की धोखाधड़ी। पीएसीएल के निवेशकों के साथ बहुत बड़ा फ्रॉड कहे या धोखाधड़ी हुआ है। इसमें ऊपर से नीचे तक, एजेंट से लेकर कर्मचारी और ऑफिसर सभी ने पब्लिक के पैसों खूब बंदरबाट किया है यानि सबने इसमें खूब कमीशन खाया है। अगर कोई एजेंट एक लाख जमा करता था तो उसको 35000 कमीशन के तौर पर मिल जाता था और बाकी पैसों में ऊपर के कर्मचारी और अधिकारी भी कमीशन खाते थे और बोलते थे कि आपका पैसा 6 साल में डबल हो जाएगा। आधा पैसा तो इन लोगों ने खा लिया और आधे पैसे में यह डबल करके कैसे देंगे, वह तो इनके सिवा और कोई नहीं समझ सकता है। भोले-भाले पब्लिक को कैसे बेवकूफ बनाकर पैसा लूटा गया है। उसका सारा विवरण मैं यहां शेयर नहीं कर सकता। लेकिन अगर आप समझदार हैं तो एक बार खुद ही विचार करके देखें।
पीएसीएल निवेशकों के रिफंड (PACL Refund) में देरी होने का एक कारण यह भी हो सकता है कि यह पीएसीएल की प्रॉपर्टी उतने की नहीं होगी कि उसको बेचकर लोगों का पैसा रिफंड किया जा सके।