नमस्कार दोस्तों ! अगर आप पंडोखर धाम नहीं गए हैं तो एक बार जाकर जरूर अनुभव हासिल करें. मैं अपना अनुभव आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं. मैं दो दिन पहले पंडोखर धाम गया था वहाँ जाते ही मैंने ये देखा कि मेरे अंदर जितने भी निगेटिव बिचार आ रहे थे वह सब गायब हो गए और सारे दुख, तनाव, चिंता कहाँ भाग गए पता ही नहीं चला. उस धाम का ऐसा असर है कि निगेटिव और बुरे बिचार दुम दबाकर भाग जाते हैं.
पंडोखर से कोई निराश होकर नहीं जाता
मैंने वहाँ पर सभी लोगों के मुँह से यही सुना कि यहाँ पर जो भी आता है वह निराश होकर नहीं जाता है. गुरूजी से मिलने के बाद ऐसी कृपा होती है कि लोंगो का बिगड़ा हुआ काम बन जाता है. यदि कोई व्यक्ति बहुत सारी समस्याओं से घिरा है तो एक बार गुरु शरण जी महाराज से मिलकर जरूर देखे उसको खुद ही पता चल जायेगा.
पंडोखर धाम में VIP से लेकर VVIP लोग भी जाते हैं
आपने सही सुना, यहाँ पर बड़े बड़े VIP और VVIP लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और गुरूजी से समाधान पाकर ख़ुश हो जाते है. यहाँ पर आने के बाद सभी लोगों को टोकन लेना पड़ता है चाहे वह कोई भी हो, बिना टोकन का नंबर नहीं आता और टोकन नंबर के लिए अपनी श्रद्धा के अनुसार पर्ची कटवानी पड़ती है. ऐसा नहीं है कि VIP और VVIP लोग गुरु जी से फ्री में मिलते हैं, फर्क यही है कि VIP लोग VIP पर्ची कटवाते हैं जिससे उनका नंबर पहले आ जाता है, लेकिन नंबर देर सबेर सबका आता है.
Pandokhar Dham की भूमि का असर
पंडोखर धाम के भूमि का ऐसा असर है कि कितना भी दुख, तनाव, टेंसन लेकर कोई जाता है उस एरिया में पहुँचते ही गायब हो जाता है. मैं अपना अनुभव बता रहा हूं मैं बहुत सारी समस्याओं और परेशानियों को लेकर पंडोखर धाम गया था लेकिन वहाँ जाते ही मैंने ये देखा कि मेरे अंदर जो निगेटिव विचार थे वह भाग गए थे और मैं बड़ा प्रसन्न महसूस कर रहा हूं. मैं कई बार उन बुरे और निगेटिव बिचारों याद करके देखा लेकिन पता नहीं वह कहाँ पलायन हो गए थे.
Pandokhar Dham क्यों जाएं?
हर आदमी के जीवन में कुछ न कुछ ऐसी समस्याएं आ घेरती हैं कि उसको समझ में नहीं आता कि करू क्या? तो ऐसी समस्याओं का समाधान पाने के लिए Pandokhar Dham जरूर जाएं. अगर आपको लगता हैं कि मैं इन बुरी परिस्थितियों से निकलने में असमर्थ हुँ तो एक बार पंडोखर धाम जरूर जाएं. अगर आप कई जगह जाकर निराश हो गए हैं तो एक बार पंडोखार सरकार के दरबार में जरूर जाएं.