दोस्तों ! आपको जानकर ख़ुशी होगी कि पंडोखर धाम में अब 365 दिन के लिए दरबार ओपन कर दिया गया है। अब आप कभी पंडोखर धाम आकर पर्ची कटवा सकते हैं। बता दूँ कि अगर आपने पंडोखर सरकार धाम में आकर गुरु जी से मिलने के लिए पहले पर्ची कटवाकर घर चले गए हैं और आपको पता नहीं चल रहा है कि हमारा नंबर कब तक आएगा तो उसके लिए पंडोखर सरकार दरबार के फेसबुक और यूट्यूब चैनल को जरूर देंखे। इसके आलावा आप पंडोखर सरकार धाम का जो कांटेक्ट नंबर है उसपर आप फोन करके पता कर सकते हैं कि आपका नंबर कब तक आएगा।
पंडोखर धाम कांटेक्ट नंबर :
राजू खरे जी का मोबाईल नम्बर 9630118128
पंकज त्रिपाठी नम्बर 9453369546
कार्यालय प्रभारी 7354142551
सुभांश भानशाली 7983710030
पंडोखर धाम कैसे जाएं ? (Pandokhar Dham Kaise Jayen)
यदि आप पंडोखर सरकार धाम (Pandokhar Sarkar Dham) जाना चाहते हैं और आपको वहां के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो कैसे जायेंगे। दोस्तों ! मैं आपको बताना चाहता हूं की पंडोखर सरकार धाम मध्य प्रदेश के दतिया जिले के पंडोखर गांव में स्थित है। यहां पर भारत के किसी भी कोने से बस या ट्रेन से आना चाहते हैं तो पंडोखर गांव के नजदीक तीन रेलवे स्टेशन है – पहला है दतिया। यहाँ से पंडोखर धाम 55 किलोमीटर की दूरी पर है। उसके बाद है झांसी। इस रेलवे स्टेशन से पंडोखर धाम की दूरी 60 किलोमीटर है, और तीसरा है ग्वालियर। इस रेलवे स्टेशन जहां से पंडोखर धाम की दूरी 95 किलोमीटर है। पंडोखर धाम पहुंचने के लिए आप इन रेलवे स्टेशनों से टैक्सी या बस द्वारा पंडोखर धाम के लिए जा सकते हैं। पंडोखर सरकार धाम (Pandokhar Sarkar Dham) इतना प्रसिद्ध हो चुका है कि आप किसी से भी पूछेंगे कि हमें पंडोखर धाम जाना है तो वह बता देगा कि कैसे वहां पर आप पहुंचेंगे। पंडोखर धाम आप जब भी जाएं कम से कम 1 सप्ताह का टाइम लेकर जाएं। क्योंकि लोगों की भीड़ की वजह से आपका नंबर आने में समय लग सकता है।
गुरु जी से मुलाकात कब होगी (Guru Ji Se Mulakat Kab Hogi)
बहुत लोग यह जानना चाहते हैं कि पंडोखर धाम में गुरु जी से मुलाकात कब हो सकती है। मैं आपको बता देता हूं कि पंडोखर सरकार धाम (Pandokhar Sarkar Dham) में हर महीने की अमावस्या को लाखों लोग अर्जी लगाने के लिए आते हैं। अमावस्या एक ऐसा महत्वपूर्ण दिन है कि उस समय गुरुजी पंडोखर धाम में मौजूद रहते हैं। आप जब भी अपने घर से पंडोखर धाम के लिए आए तो अमावस्या के आसपास ही आने का प्रयास करें।
यदि आप गुरु जी से मिलना चाहते हैं तो आप अमावस्या के आसपास आकर पर्ची कटवा लें। अगर आप 7500 या 11,000 या 21000 की पर्ची कटवाते हैं तो 6 से 7 दिन के अंदर आपका नंबर आ जायेगा और आपकी मुलाकात गुरुजी से हो जाएगा। लेकिन अगर आप 2100 या 1100 की पर्ची कटवाते हैं तो आपका नंबर आने में महीनों लग सकता है।
इसे भी पढ़े सूक्ष्म शरीर से यात्रा कैसे करें?
पंडोखर धाम जाने के बाद कहां रुकें ? (Pandokhar Dham Jane Ke Bad Kaha Ruken)
अगर आप पंडोखर धाम जाना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि वहां पर कहाँ रुकेंगे तो वहां पर आप पंडोखर धाम के परिसर या बरामदे बिना पैसे के रुक सकते हैं। इसके अलावा अगर आप वहां पर कमरा लेकर रुकना चाहते हैं तो वह भी मिल जाता है। इसके अलावा यहाँ आपको इस गांव के हर घर में किराये पर कमरा मिल जाता है। खाना खाने के लिए पंडोखर धाम के तरफ से सुबह-शाम निःशुल्क भंडारा चलता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के समय में पंडोखर धाम एक ऐसा तीर्थ स्थल बन चुका है जहां देश के कोने-कोने से हजारों लाखों श्रद्धालु अपनी समस्या लेकर आते हैं और जैसे उनकी समस्या का समाधान हो जाता है, वह खुशी-खुशी अपने घर जाते हैं। मैंने यहां पर बहुत लोगों से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या आपकी समस्या दूर हुई है या नहीं ? तो उसमें से सभी लोगों का यही कहना था कि काश ! हमारी मुलाकात गुरुजी से 4 या 5 साल और पहले हो जाती तो हमारी किस्मत और पहले ही बदल जाती।