pandokhar sarkar dham ki asliyat

दोस्तों ! पंडोखर सरकार एक ऐसा दरबार है जहां बड़ी-बड़ी हस्तियों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं और उसका समाधान पाते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि Pandokhar Sarkar में पैसा तो लगता है लेकिन समस्या का समाधान भी हो जाता है। यह एक ऐसा त्रिकालदर्शी दरबार है जहाँ भूत-भविष्य और वर्तमान तीनों के बारे में बताया जाता है। Pandokhar Sarkar के गुरु श्री गुरुशरण जी महाराज किसी व्यक्ति की समस्या जब सुनते हैं तो उसका समाधान भी डंके की चोट पर करते हैं। वह एक ऐसे अवतारी पुरुष हैं जिसका पुरे विश्व में कोई तोड़ नहीं है। पैसा लेना तो एक बहाना है इसके द्वारा वह लोगों का लाखों रूपये का काम करके उनका भला कर देते हैं। 

गुरु श्री गुरुशरण जी महाराज को मैं एक अवतारी व्यक्ति मानता हूँ क्योंकि उनके अंदर बचपन से ही दिव्य शक्तियां मौजूद है। उनके पास बहुत सारे डॉक्टर और साइंटिस्ट जाँच करने जाते हैं कि बाबा सच्चे हैं या झूठे लेकिन उनको मुँह की खानी पड़ती है। 

Friends ! Pandokhar Sarkar is such a court where people of big personalities reach their problems and get their solution. Some people say that money is spent in Pandokhar Sarkar but the problem is also solved. This is such a trikaldarshi court where the past, future and present are told about the three. When the Guru of Pandokhar Sarkar, Shri Gurusharan Ji Maharaj, listens to the problem of a person, he also solves it on a sting. He is such an incarnated man who has no break in the whole world. Taking money is an excuse, through this he does good to people by doing work of lakhs of rupees.

I consider Guru Shri Gurusharan Ji Maharaj to be an incarnate person because divine powers are present in him since childhood. Many doctors and scientists go to him to check whether Baba is true or false but he has to face his mouth.

बाबा अपनी सभाओं में हमेशा बोलते हैं कि मैं ऐसा गुरु हूँ जो पैसा लेकर काम करता हूँ, वह यह भी बोलते हैं कि लोग अगर पैसा देते है तो उनका काम करना हमारा धर्म है। कई लोग ऐसे सोचते हैं कि यह कैसे बाबा हैं जो लोगों से पैसा लेकर काम करते हैं तो भाई ये तो देखो बाबा लोगों का लाखों करोड़ो काम कितनी आसानी और जल्दी से कर देते हैं। अगर आपको भी बाबा के ऊपर शक है तो एक बार जाकर जरूर चेक कर लेना क्योंकि बाबा जो भी करते हैं वह 100 % सत्य साबित होता है। 

इसे भी पढ़े बचपन से ही रहस्यपूर्ण थे गुरु शरण जी महाराज

Baba always says in his meetings that I am such a guru who works with money, he also says that if people give money then it is our religion to do their work. Many people think that how is it Baba who works by taking money from people, then brother, look how easily and quickly Baba does lakhs of crores of people’s work. If you also have doubts about Baba, then definitely go and check it once, because whatever Baba does, it proves to be 100% true.

यदि आप पंडोखर सरकार धाम के गुरु श्री गुरुशरण जी महाराज से मिलना चाहते हैं तो उनका पता है :- 

पंडोखर धाम पता: ग्राम – पांडोखर, जिला- दतिया, मध्य प्रदेश। 475335

If you want to meet Guru Shri Gurusharan Ji Maharaj of Pandokhar Sarkar Dham, then his address is :-

Pandokhar Dham Address: Village – Pandokhar, Disstt.- Datia, Madhya Pradesh. 475335

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *