Pandokhar Sarkar ka Naya Chamatkar

एक महिला अपने पति के साथ महाराज जी से मिलने के लिए आई। जिसको ऐसी डकार आती थी कि जैसे खेत में पंपिंग सेट चलता हो। महाराज जी ने उसका पर्चा निकाला और पढ़कर बताया की तुम्हारे ऊपर जिन्न का असर है। जब तुम्हे उल्टी होती है तो पंपिंग सेट की तरफ फट-फट आवाज आती है। यह बीमारी तुम्हारे पास उस समय से आई है जब से तुमने नया मकान लिया है। उस नए मकान में जिन्न  प्रभाव था जो तुम्हारे ऊपर हावी हो रखा है। महाराज जी ने आगे बताया जाओ आज से तुम्हें कोई भी डकार, बेचैनी, घबराहट जो कुछ भी होता है वह अब नहीं होगा। उसके बाद उसके हस्बैंड ने महाराज जी से पूछा कि महाराज जी मेरा जो रोजगार है उसमें कोई भी आदमी नहीं टिकता है। महाराज जी ने उसके लिए भी उन्हें आशीर्वाद दिया और बताया कि तुम्हारा सब काम अब सुचारू रूप से चलेगा कोई बाधा नहीं आएगा। 

औरत ने पूछा कि महाराज जी हमें लगता है हमारे ऊपर किसी ने कुछ कराया धराया है जिसकी वजह से हमें यह सारी परेशानी हुई है। महाराज जी ने बोला ठीक है मैं तुम्हें बता दूंगा कि तुम्हारे ऊपर किसने कराया धराया है शुबह में हमसे मिल लेना। मैं उसका नाम तुम्हें बता दूंगा। 

इसे भी पढ़ें ईश्वर किसे कहते हैं ?

इसे भी पढ़ें इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है : आचार्य प्रशांत

यदि आप इस औरत के बारे में डिटेल में देखना-सुनना चाहते हैं तो इसमें दिए हुए वीडियो को आप पूरा देख सकते हैं। आपको समझ में आ जाएगा कि पंडोखर सरकार के दरबार में कैसे चमत्कार होते हैं। आज के समय में चमत्कार को नमस्कार है, इसलिए महाराज जी लोगों को उत्साहित करने के लिए अपना भरपूर योगदान देते हैं। 

दोस्तों ! यदि आपके जीवन में भी किसी प्रकार की ऐसी कठिन समस्या है जिसका आप समाधान पाना चाहते हैं तो आप पंडोखर सरकार के दरबार में आ सकते हैं। पंडोखर सरकार का दरबार 365 दिन के लिए ओपन कर दिया गया है। यह धाम  मध्यप्रदेश के दतिया जिले के अंदर पंडोखर नामक गांव में स्थित है। यहां पर आने के लिए आपको ट्रेन या बस से झांसी आना पड़ेगा और आप झांसी से पंडोखर धाम के लिए बस या ऑटो से जा सकते हैं। इसके अलावा आप दतिया रेलवे स्टेशन से भी पंडोखर धाम के लिए बस या टैक्सी से जा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *