मध्यप्रदेश (शहडोल ) के रहने वाले संत शक्तिपुत्र महाराज (Sant Shaktiputra Maharaj) ने त्रिकालदर्शी कहलाने वाले पंडोखर सरकार, बागेश्वर धाम सरकार और प्रेमा साई महाराज क जमकर विरोध किया है। शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक शक्तिपुत्र महाराज ने कहा, कि कुछ पाखंडियों ने सनातन धर्म का मजाक बना दिया है, जो झाड़-फूंक के नाम पर देश की जनता से हजारों रूपये की टिकट लगाकर लूट रहे हैं, पेशियां पर पेशियां करवाते हैं और बाद में पता चलता है कि उनको कोई फायदा नहीं मिला ।
शक्तिपुत्र महाराज ने दी चेतावनी
शक्तिपुत्र महाराज ने कहा कि ये लोग बीमारियों से ग्रसित लोगों को झाड़-फूंक के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनके भ्रम जाल में आकर लोग डॉक्टरों को न दिखाकर, इनके जाल में फंसकर अपना समय और पैसा बर्बाद करते हैं। इनके झाड़ फूक से जब उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता है तो सनातन धर्म का मजाक उड़ता है और लोगों के मन में अनास्था का भाव जागृत होता है। आज हर जगह सोशल मीडिया का सहारा दर्जनों लोग अपने आप को हनुमान जी का कृपा पात्र बताकर लोगों का भविष्य बताने का दावा करते हैं। वह अपने को दसों महा विद्याओं जानकार बताकर लोगों को प्रलोभन देकर माइक पकड़ा कर यह दिखाते हैं कि उनको बहुत लाभ मिला है। पंडोखर महाराज जैसे लोग टोकन के नाम पर ₹7200 सौ रुपए 11 सौ रुपए, ₹21000 तमाम तरह का टिकट लगाये हुए हैं उसके बाद कहते हैं कि जो अधिक पैसा देगा उसी से मैं मिलूंगा। बेचारे गरीब लोगों को 11 सौ रुपए की टिकट लेने पर नंबर ही नहीं आता है।
शक्तिपुत्र महाराज ने आगे बताया कि यह तो एक उदाहरण मात्र है। इस तरह के सैकड़ो लोग हैं जो लोगों से झाड़ फूंक के नाम पर खूब पैसा लूटते हैं। किसी को जब प्रथम चरण का कैंसर होता है वह डॉक्टर को न दिखाकर इस तरह के झाड़-फूंक करने वालों के चक्कर में फंस जाता है।
शक्तिपुत्र महाराज ने समाज के अच्छे धर्म गुरुओं से अपील की है कि अब मौन रहने का समय नहीं है, इस तरह के पाखंडी लोगों के चक्कर से समाज को बचाना है। झाड़-फूंक के नाम पर गरीब लोगों की जेब काटी जा रही है। यदि आप इनको लुटने से बचाना चाहते हो तो इन बुराइयों के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाना पड़ेगा। तभी हमारे समाज में जागरूकता आएगी और लोग ठगी के शिकार नहीं होंगे।