पंडोखर सरकार धाम (Pandokhar Sarkar Dham) में गुरु शरण जी महाराज के सामने एक लड़की अपनी समस्या को लेकर पहुंची। जिसके कई सारे बॉयफ्रेंड थे। उसने सोचा भी नहीं होगा कि गुरु शरण जी महाराज सबके सामने उसकी इस तरफ पोल खोल देंगे। उस लड़की को जैसे ही गुरु शरण जी ने बुलाया, उसके बाल खुले हुए थे, उन्होंने उसे समझाया की कभी भी किसी मंदिर में या किसी गुरु के पास जाओ तो बाल को जुड़ा लगाकर जाना चाहिए। उसने अपना सवाल पूछना चालू किया। उसने पूछा की महाराज मेरी सरकारी जॉब कब लगेगी। महाराज ने पूछा तुम करती क्या हो ?उसने बताया मैं एक एनजीओ में काम करती हूं और मेरी जॉब सही नहीं चल रही है। महाराज मेरी सरकारी जॉब कब लगेगी। महाराज जी ने बताया कि तुम्हारी सरकारी जॉब जल्द लगेगी। उसके बाद उसने अपनी शादी के बारे में पूछा ? महाराज जी ने लिखे हुए टेंप्लेट को उसे दिखाया कि तुम्हारे तीन-तीन बॉयफ्रेंड हैं। इसमें से इस (फलाने) लड़के के साथ तुम्हारी शादी 2022 के दिसंबर महीने में होगी। लेकिन जिस लड़के के साथ शादी की बात महाराज जी ने बताया उसके साथ वह शादी नहीं करना चाहती थी। फिर महाराज जी ने दुबारा बताया तुम जिस से शादी करना चाहती है उससे शादी तो होगी लेकिन अगर तुम्हारी आदतें नहीं सुधरी तो तुम्हारा तलाक भी हो जायेगा और फिर तुम्हारी शादी (फलाने) व्यक्ति से होगी।
फिर महाराज जी ने उसकी परख करने के लिए उससे बोला कि तुम्हारी पर्स में 50-50 के दो गीले नोट हैं और तुम्हारी मां के मोबाइल फोन के कवर के अंदर एक 50 का नोट है। उसे अभी फोन करके जांच कर सकती हो। उसने जैसे ही अपना फर्ज खोल करके अपना पैसा चेक किया तो 50-50 के गीले दो नोट मिले।
दोस्तों ! अगर आप भी पंडोखर सरकार में अपनी किसी समस्या को लेकर जाना चाहते हैं तो निसंकोच वहां पर जा सकते हैं। वहां महाराज जी सभी लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। आप भी पंडोखर सरकार की सच्चाई जानने के लिए इसमें दिए हुए वीडियो को जरूर देखें।
इसे भी पढ़ें : क्या है पंडोखर सरकार की सच्चाई ?