Trikal Darshi Darbar

मध्य प्रदेश में एक नहीं 5-5 त्रिकालदर्शी हैं. किसी सही मानें और किसके पास जाकर अपनी समस्या का समाधान कराएं. इन पांचो दरबार के पुजारी लोगों क़ी समस्याओं को पहले ही कागज पर लिख देते हैं. इनके पास ऐसी कौनसी विद्या है जिसको विज्ञान भी अभी तक खोज नहीं कर पाया ।

मध्य प्रदेश में जो पांच त्रिकालदर्शी दरबार है उनका नाम है :-  Bageshwar Dham Sarkar, Pandokhar Dham Sarkar, Brahmeshwar Dham Sarkar, Kuti Sarkar Dham, Shri Sarkar Dham.

दोस्तों! मैं पंडोखर धाम के श्री गुरुशरण जी से बहुत प्रभावित हुँ क्योंकि उनके बताये हुए उपायों से हजारों-लाखों लोगों की समस्याएँ दूर हो गयी है. बाकी लोगों के बारे में मुझे कोई विशेष जानकारी नहीं मिली ।

यदि आप किसी बाबा, ओझा, तांत्रिक या त्रिकालदर्शी दरबार में जा रहे हैं तो सावधान रहकर उनकी सच्चाई क्या है यह जानने की कोशिश करें ।

यदि आप भी किसी त्रिकालदर्शी दरबार के बारे सुने हैं, देखे हैं या उनसे मिलने जाते हैं तो कृपया कमेंट करके हमें जरूर बतायें. क्योंकि मेरी भी बहुत सारी समस्याएं हैं जिसे मैं दूर करना चाहता हुँ ।

मध्य प्रदेश में 5-5 त्रिकालदर्शी दरबार

मध्य प्रदेश में कितने धाम बन गए हैं हम उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. सवाल यह है कि हम किसे सही मानें और किसे गलत. क्योंकि इन सभी धामों के पुजारी लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश में चर्चित पांच धाम हैं :- 1. बागेश्वर धाम सरकार 2. पंडोखर धाम सरकार 3. कुटी सरकार धाम 4. बृहमेश्वर धाम 5. श्री सरकार धाम
उपरोक्त 5 चर्चित धाम हैं जिनके पुजारी लोगों की समस्याओं को पहले से ही कागज पर लिख देते हैं. अब सवाल यह है कि क्या इन पांचो धाम के पुजारी त्रिकालदर्शी हैं. जो लोगों की सभी समस्याओं का निदान कर रहे हैं.
मेरा सवाल सभी लोगों से है कि इन त्रिकालदर्शी लोगों कि असलियत क्या है हमें कमेंट करके जरूर बतायें.
दोस्तों इन्ही सब पुजारियों में से एक पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर एक महिला ने इलाज का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उस पुजारी के धाम का नाम है ब्रह्मेश्वर धाम. यह ब्रमेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गंज के पास है. इस धाम के पुजारी को खजुराहो पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार खजुराहो पुलिस ने महिला की शिकायत पर बाबा ब्रह्मेश्वर धाम सरकार के पुजारी लवलेश तिवारी को गिरफ्तार किया है। महिला का कहना है कि इलाज के नाम पर उसका यौन शोषण किया गया है. फिलहाल पुलिस इस धाम के पुजारी से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *