झारखंड से एक दिल दहलाने वाले मामला सामने आया है जहां 17 लोगों ने पति के सामने ही महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म किया है. घटनाक्रम दुमका जिले का है. वारदात के बाद पीड़ित जोड़े ने बुधवार को पुलिस से शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई है.
17 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम?
पुलिस ने मामले के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ये वारदात मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक इलाके की है. यह अपराध उस वक्त हुआ, जब पांच बच्चों की मां अपने पति के साथ मेले से घर लौट रही थी. इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. जिसके बाद बदमाश दोनों पर हावी हो गए और एक बाद के एक 17 लोगों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
अपराध की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे. जिसके बाद सामुहिक दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कराते हुए उन्होंने तुरंत सुरक्षा कर्मियों को आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए. इसके लिए एक अभियान भी चलाया गया. जिसके बाद सभी अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा.