bhageshwar-dham-me-farjiwada

बागेश्वर धाम सरकार  (Bageshwar Dham Sarkar) के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर ऑनलाइन लूट का मामला सामने आया है। जी, हां दोस्तों ! दमोह छतरपुर जिले के प्रसिद्ध गुरु धिरेंद्र कृष्ण जी महाराज बागेश्वर धाम के नाम से एक अज्ञात युवक द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर भक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने का बहुत बड़ा घटना सामने आया है। 

बता दें कि इस मामले की जानकारी जब बागेश्वर धाम पीठ (Bageshwar Dham) के शिष्य मंडली को मिली तो उन्होंने तो स्थानीय विधायक टंडन के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक तनवीर को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें यह अनुरोध किया गया है की गुरुजी के नाम से एक फर्जी आईडी बनाकर लोगों का शोषण किया जा रहा है। उसको जल्द से जल्द उस सोशल मीडिया अकाउंट हटाया जाए और उसको गिरफ्तार किया जाए। 

इस मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है अब देखना यह है कि वह अपराधी कितना जल्दी गिरफ्तार होता है। 

सभी को पता है कि बागेश्वर धाम  (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज जो बिना पैसे लिए दीन दुखी लोगों की सेवा करते हैं। उनके नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाकर पैसों की मांग की जा रही है और भक्तों को यह आश्वासन दिया जा रहा है कि पैसे जमा करने के बाद आपको गुरु जी से फोन पर बात करवाएंगे और आपकी समस्या का समाधान भी करवाएंगे। इन सारी चीजों को देखते हुए बागेश्वर धाम शिष्य मण्डली ने इस फर्जीवाड़े का कंप्लेन किया है जिस पर दमोह पुलिस अधीक्षक अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है ताकि धोखाधड़ी का पर्दाफाश हो और उस शख्स को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। 

इसे भी पढ़ें बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *