Bageshwar-Dham-Sarkar

छतरपुर जिले से करीब 32 किलोमीटर दूर पन्ना रोड हाईवे पर डांग है और वहां से से 4 कि0मी0 दूर गड़ा गांव में प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है। यह हनुमान मंदिर चमत्कारी स्थान के रूप में काफी प्रचलित हो गया है। राम भक्तों का कहना है कि यहां दर्शन और परिक्रमा करने मात्र से लोगों के बिगड़े काम पूरे जाते हैं। पिछले 9  वर्षों से यहाँ हजारों श्रद्धालु आते हैं और अपने बिगड़े काम काम ऊपरी हवा, बिघ्न बाधा और भूत-प्रेत के चक्कर आदि से निजात पाते हैं। यहां के Spiritual Power की जानकारी पूरे देश के कोने कोने में पहुंच चुकी है। 

 300 साल पुराने इस मंदिर का निर्माण ईसवी सन 1887 में बाबा श्री सेतु लाल गर्ग ने कराया था। श्री बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के बाद लहसुन, प्याज, मीट, मांस, शराब का सेवन पूरी तरह बंद करना होता है, ऐसी यहाँ की मान्यता है। भारत के कोने- कोने से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचकर पूजा, अर्चना और परिक्रमा करते हैं। 

बागेश्वर धाम सरकार का नाम क्या है (Bageshwar Dham Sarkar Ka Nam)

9 वर्ष की उम्र से श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज यहाँ हनुमान जी की भक्ति करते हैं और वह बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) की सेवा में लगे हुए हैं। उनकी निष्ठा को देखकर  भगवान की ऐसी कृपा हुई कि वह बाल्यावस्था से ही लोगों के दुःख-दर्द को को दूर करने लगे थे। उनपर हनुमान जी महाराज की ऐसी कृपा हुई कि इस धाम के दर्शन के लिए देश के कोने- कोने से लोग आते हैं। लगभग 9 वर्ष से श्री बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) सिद्धपीठ में मंगलवार को पेशी लगाकर हनुमान जी की कृपा लोगों के दुख दूर कर रहे हैं। श्री धीरेंद्र कृष्ण जी का कहना है जो बच्चा जी का आदेश होता है हम उसी तरह से लोगों के दुख दूर करने में सहयोग करते हैं। यहां पर Spiritual Power  के द्वारा लोगों का Spiritual Healing किया जाता है। 

बागेश्वर धाम का रहस्य (Bageshwar Dham ka Rahashya)

यहाँ की ऐसी मान्यता है की यहाँ पर 40000 शक्तियां भक्तों की निगरानी करती  हैं। ऐसी आस्था है कि इस धाम में मंदिर के आसपास हनुमान जी की 46000 सेना चारों और घूमती रहती हैं और दुःखी लोगों के मन की बात गुरुजी धीरेंद्र कृष्ण जी के कानों तक पहुंचा देती हैं। और धीरेंद्र जी उनकी समस्या को भक्तों के बताने से पहले ही एक पेपर पर लिख देते हैं। फिर उसका निवारण करने के लिए पेशी वाले हाल में बुलाते हैं। श्री धीरेंद्र कृष्ण जी का कहना है यदि भक्त ने पूरी श्रद्धा के साथ  हनुमानजी की उपासना की है तो 100% उसकी समस्या का निवारण हो जाता है।  पेशी के लिए अलग से टोकन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इस धाम में किसी प्रकार का कोई फीस नहीं ली जाती है। यहाँ गरीब अमीर सभी का नंबर बाई नंबर पेशी होती है और उनकी समस्या के निराकरण होता है। श्री धीरेंद्र कृष्ण जी कहते हैं कि बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) में जितना भी दान-दक्षिणा आता है उसी से रोजाना मां अन्नपूर्णा महाप्रसाद का भंडारा होता है और यहां आने वाले हर भक्त के लिए भंडारा करवाया जाता है। इसी दान से गरीब कन्याओं का विवाह भी कराया जाता है। देवेंद्र कृष्ण जी का कहना है कि जिन बुजुर्गों को रहने और खाने का कोई आसरा न हो वह बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) के आश्रम में आकर यहाँ रह सकते हैं। बुजुर्ग लोगों के लिए अलग से रहने की व्यवस्था भी की गयी है। जब तक हमारा जीवन है तब तक गरीब कन्याओं और बृद्ध-बुजुर्ग लोगों की सेवा करते रहेंगे यह हमें हनुमान जी से प्रेरणा मिली है। 

9 thought on “बागेश्वर धाम का रहस्य क्या है || भक्तों को बताने से पहले ही लिख देते हैं मन की बात”
  1. ajaib4d ajaib4d ajaib4d
    Greetings from Ohio! I’m bored to tears at work so
    I decided to browse your blog on my iphone during lunch break.
    I really like the knowledge you provide here and can’t wait to take a look when I get home.
    I’m surprised at how quick your blog loaded on my phone ..
    I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyways, fantastic blog!

  2. jonitogel jonitogel jonitogel jonitogel
    Great post. I was checking continuously this blog
    and I’m impressed! Extremely helpful info
    particularly the last part 🙂 I care for such information a lot.
    I was seeking this certain info for a long time. Thank you
    and best of luck.

  3. pragmatic88 pragmatic88 pragmatic88 pragmatic88
    An outstanding share! I’ve just forwarded this onto a co-worker who has been conducting a little homework on this.
    And he in fact ordered me dinner because I found it for him…
    lol. So allow me to reword this…. Thanks for the meal!! But
    yeah, thanx for spending some time to talk about this topic here on your
    internet site.

  4. mawarslot mawarslot mawarslot
    I believe this is one of the most vital information for me.
    And i am satisfied studying your article. But should remark on few basic things, The web site
    taste is ideal, the articles is really excellent :
    D. Excellent job, cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *