दोस्तों ! बीजेपी छल और कपट की राजनीती करती है। इधर एग्जिट पोल आया और दूध का दाम बढ़ गया। एग्जिट पोल में बीजेपी को 372 दिखाए जा रहे हैं। हो सकता है कल उसकी सरकार बन जाये। लेकिन एक बात ध्यान दीजिये कि एग्जिट पोल आते ही दूध के दाम सरकार ने बढ़ा दिए। यह कैसी गन्दी राजनीति है कि अपना काम पूरा हो गया और जनता जाये भाड़ में। कुछ तो इनको शर्म आनी चाहिए कि अभी दूध दांत आये नहीं कि दूध के दाम बढा दिए।
मोदी सरकार की वजह से आम आदमी इतनी परेशान है कि वह करे तो क्या करे। चाहे रेल ट्रेनों का बुरा हाल हो, चाहे खाद्य पदार्थो में दालों का भाव हो वह आसमान छू रहे हैं। फिर भी हम मोदी मोदी के नारे लगा रहे हैं। ये तो वैसे ही जैसे गदहे के ऊपर बोझा लदा है और वह चिल्ला भी नहीं पा रहा है। दिल्ली में हर छह महीने में दूध के दाम बढ़ा दिए जाते हैं। केजरीवाल सरकार भी करे तो क्या करे। क्योंकि उसके हाथ में कुछ नहीं है।
मदर डेयरी के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली केंद्र सरकार देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। आज देर रात दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है। जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है। मूल्य वृद्धि की घोषणा लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद की गई है।
दिल्ली में कितना महंगा हुआ दूध (Madar dairy Milk Price In Delhi)
मदर डेयरी दूध के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में ग्राहकों को अब एक लीटर मदर डेयरी फूल क्रीम 66 रुपये की जगह 68 रुपये में मिलेगा। आधा लीटर मदर डेयरी फूल क्रीम की कीमत 34 रुपये पड़ेगी। मदर डेयरी टोंड आधा लीटर के दाम 26 रुपये से बढ़ाकर 27 रुपये कर दिए गए हैं। जबकि एक लीटर के दाम 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये हो गए हैं। मदर डेयरी गाय के दूध के दाम 56 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे।