Ghar Baithe Paise Kamaye

यदि आप गांव में रहकर Paisa Kamana चाहते हैं तो उसके लिए आजकल बहुत सारे तरीके उपलब्ध है। आज से 10-15 साल पहले गांव में ऐसी सुविधा नहीं थी कि आप गांव में बैठकर पैसे कमा सकें, लेकिन आज के दौर में गांव और शहर लगभग एक जैसा हो गया है। शहर में भी लोग Internet का उतना ही यूज कर रहे हैं जितना लोग गांव में कर रहे हैं। Ghar Baithe Paise Kamane का एक बड़ा माध्यम है इंटरनेट। कोई भी काम अगर आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से ऑनलाइन करते हैं तो उसके लिए इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है। 

अब बात करते हैं कि आप Online Ghar Baithe Paise Kaise कमा सकते हैं ? तो बता दूँ आपको, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है Youtube। इस प्लेटफॉर्म के द्वारा आज विश्व के करोड़ लोग घर बैठे पैसे कमाते हैं। इंडिया में भी कम से कम 10 लाख यूट्यूबपर होंगे जो YouTube channel के माध्यम से पैसे कमाते हैं। आपने यूट्यूब पर भुवन बम का वीडियो जरूर देखा होगा। भुवन बाम एक ऐसा व्यक्ति है जो अकेले ही 3-3 रोल मैं अपना वीडियो बनाता है। आज यूट्यूब के माध्यम से उसकी कमाई कम से कम हर महीने 25 लाख आता है। 

YouTube के माध्यम से आजकल ढोलक बजाने वाला और झाल बजाने वाला, गाना गाने वाला, यहाँ तक कि साइकिल बनाने वाला भी पैसे कमाता है तो आप क्यों नहीं कमा सकते ? आप YouTube channel पर देखते होंगे की बहुत सारे गरीब घरों के बेटी- बहुवें भी मिलकर वीडियो बनाती हैं और उससे YouTube channel के माध्यम से काफी पैसे कमाती हैं। 

YouTube channel पर दो तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं। एक होता है लॉन्ग टर्म वीडियो और दूसरा होता है शॉर्ट्स वीडियो। आजकल Shorts Videos यूट्यूब पर खूब चल रहा है जो 15 सेकंड से लेकर 1 मिनट के आसपास का होता है। अगर आप थोड़ा सा प्रयास करें तो 1 दिन में कम से कम 5 वीडियो बना सकते हैं। अगर आपका उसमें से एक भी वीडियो वायरल हो जाता है तो आपकी लाइफ झिंगालाला हो जाएगी। 

आप अगर गांव में रहते हैं तो YouTube channel के माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। उसके लिए आपको करना क्या है ? आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना है। उसके बाद जिस टॉपिक पर आप काम करना चाहते हैं उससे संबंधित यूट्यूब पर दूसरे लोगों का वीडियो देखें कि उन्होंने वीडियो को कैसे क्रिएट किया है। आप उनसे बेहतर Video Create करने का प्रयास करें, जिससे आप भी उनकी बराबरी में पहुंच सकें। उसके बाद जैसे ही आपका 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटा वॉच टाइम पूरा होता है तो आप उस चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर दें।इसके लिए आपको आपको यूट्यूब Channel की Setting में जाना है और यूट्यूब Channel के Monetization को Enable कर देना है। फिर आपको gmail का इस्तेमाल करके Google Adsense का Account भी बना देना है। जब आपके Youtube Channel का Monetization ON हो जायेगा तब आपके Video पर विज्ञापन आना चालू हो जायेगा। जिससे आपकी आमदनी होती है।   

Monetization On होने के बाद आपकी कमाई चालू हो जाएगी। आपको चाहिए कि आप बेहतर से बेहतर कंटेंट बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करें। मैं भी गांव में रहता हूं मैंने देखा है बहुत सारे लड़के यूट्यूब चैनल तो बना रखे हैं लेकिन एक दूसरे का वीडियो कॉपी करके अपलोड करते हैं। जिसकी वजह से उनका चैनल न तो ग्रो करता है और नहीं उनकी कोई आमदनी हो पाती है। 

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं (How to Create Youtube Channel)

सबसे पहले आपको एक Gmail अकाउंट क्रिएट करना है। उसके बाद youtube.com को ओपन करना है और उसके अंदर आपको चैनल क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा, जहां से आप अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं। चैनल क्रिएट करने के बाद आपको एक बैनर और एक लोगो क्रिएट करना है। फिर उसे अपने चैनल के अंदर लगा देना है। 

यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें ? (How to Upload Video to Youtube)

सबसे पहले आपको वीडियो क्रिएट कर लेना है। उसके बाद एक अच्छा सा Thumbnail बनाना है और फिर उसे अपने चैनल पर अपलोड करना है। अपलोड करने के बाद आपको एक अच्छा सा टाइटल लिखना है। उसके बाद उससे संबंधित डिस्क्रिप्शन भी लिखना है और अपने वीडियो से संबंधित आपको टैग भी लगाना है।  टैग ऑप्शन डिस्क्रिप्शन के नीचे होता है। अगर आपको टैग के बारे में पता नहीं है तो आप गूगल में सर्च कर सकते हैं कि Youtube Video Tag क्या होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *