pati patni me jhagda kyon hota hai

बहुत लोग जानना चाहते हैं कि पति-पत्नी में झगड़ा क्यों होता है ?(Pati patni Me jhagada Kyon Hota Hai)। पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने का मुख्य कारण है एक-दूसरे बात न सुनना। जब पत्नी की बात पति नहीं मानता है तो पत्नी भी उसकी नहीं सुनती है। गृहस्थी की गाड़ी चलाने के लिए दोनों को बैलेंस बनाकर चलना होता है। अगर दोनों बैलेंस बनाकर नहीं चलेंगे तो एक पहिया निकल कर कहीं और गिर जाएगा और दूसरा पहिया कहीं और गिर जाएगा। 


pati patni ka jhagda,pati patni aur jhagda,pati patni ka jhagda kaise hota hai,pati patni me jhagda ho to kya karna chahiye,pati patni me jhagda,pati patni me jhagda kyon hota hai,pati patni me jhagda na hone ke upay,pati patni ka jhagda kaise dur kare,pati- patni ka jhagda,pati patni ka jhagada

अब बताते हैं पति और पत्नी में झगड़ा कैसे होता है? (Pati aur Patni Me jhagda kaise hota hai) ? पति और पत्नी के बीच झगड़े की शुरुआत छोटी-छोटी बातों को लेकर शुरू होता है लेकिन एक समय ऐसा आता है जब यह बहुत बड़ा बन जाता है और फिर दोनों बात-बात पर झगड़ते रहते हैं। झगड़े का कारण कुछ भी हो लेकिन दोनों में से कोई झुकना पसंद नहीं करता है, इसलिए झगड़ा बढ़ते-बढ़ते तलाक तक पहुंच जाता है। अगर आप चाहते हैं कि परिवार में झगड़ा न हो तो थोड़ा नम्र होना और झुकना सीखें, नहीं तो बड़े-बड़े परिवार बिखर जाते हैं। कहा गया है – “झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकड़ तो मुर्दों की पहचान होती है।”

कई लोग मुझसे पूछते हैं कि घर में पति पत्नी की नहीं बनती है तो क्या करना चाहिए?(Pati patni Ki Nahin Banti to kya karna chahiye) ?  कुछ जोड़ें ऐसे होते हैं जिनमें या तो पत्नी बहुत खराब मिल जाती है या पति बहुत खराब मिल जाता है, जिसकी वजह से एक दूसरे के प्रति बैलेंस नहीं बन पाता है। ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाए तो पति या पत्नी को चाहिए कि एक कान से बातों को सुने और दूसरे कान से निकाल दे। झगड़ा या गुस्सा के वक्त घर से बाहर निकल जाए, लेकिन बाद में शांत होने पर एक दूसरे से जरूर बात करें। अपनी लड़ाई में दूसरों को शामिल न करें। पति-पत्नी को अपनी लड़ाई में सास ससुर या मां-बाप को नहीं लाना चाहिए। 

अक्सर लड़कियों की शिकायत रहती है कि हमारा पति हमारी बात नहीं मानता है? (Hamara Pati hamari baat nahin manta) ? अब सवाल आता है कि पति-पत्नी की बात क्यों नहीं मानता? क्योंकि पत्नी द्वारा पति के मन की भावनाओं को न समझ पाना एक मुख्य कारण हो सकता है। पत्नी जब पति की सोच विचार को नहीं समझ पाती तो दोनों में टकराव होता है। इसलिए पत्नी की बात पति सुनने को तैयार नहीं होता है और फिर इससे लड़कियों का मन उदास होता है और उनके दिमाग पर गुस्सा चढ़ जाता है। 

इसे भी पढ़ें शादी में सुहागरात क्या होता है ?

पति को वश में कैसे करें ? (Pati ko Vash Me kaise karen) ? पति के बातों पर ठीक से ध्यान दें। मुसीवत के पति का साथ दें। बीती हुई पुरानी बातों को न दोहराएं। सास-ससुर की देख-रेख करें। बजट के हिसाब से घर का खर्च चलाएं। किसी से पति की चुगली न करें। पति को अपना समय दें। पति के प्रति समर्पण की भावना रखें। पति से बार-बार झूठ न बोलें। पति के ऊपर ज्यादा क्रोध न करें और नहीं ज्यादा चीखें- चिल्लाए। 

अगर पति-पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करें? (Pati-Patni Me jhagada Ho To Kya Karen)

दांपत्य जीवन में बहुत सारी समस्याएं आती हैं और किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता है तो एक दूसरे की गलतियों को समझने का प्रयास करें और वैसी गलतियां दुबारा करने का फिर प्रयास न करें। रोज नियमित रूप से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा एक साथ मिलकर करें।

अच्छे पति की पहचान क्या है ? (Achchhe Pati ki pahchan kya hai)? अच्छा पति वही है जो अपनी पत्नी के बातों को इग्नोर नहीं करता हो और उसमें इंटरेस्ट रखता हो। कहीं पर भी बाहर घूमने जाता हो तो अपनी पत्नी को साथ जाने के लिए जरूर कहता हो। साथ ही कोई भी बड़ा काम अगर करना हो तो अपनी पत्नी से भी जरूर सलाह लेता हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *