शुगर नार्मल रहने के बावजूद भी शरीर में कमजोरी क्यों रहती है? यदि आपको डायबिटीज की बीमारी है और आप दवा ले रहे हैं तो आपको पता होगा कि शुगर तो नार्मल है फिर भी शरीर में कमजोरी बनी हुई है, तो आपको बता दें ऐसा क्यों होता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हम शुगर कम करने के लिए कोई भी मेडिसिन लेते हैं तो उससे शुगर तो कम हो जाता हैं लेकिन हमारे शरीर में जो शुगर होता है उसको वह एनर्जी में नहीं कन्वर्ट कर पाता है और एक्स्ट्रा शुगर को शरीर के अंदर ही दूसरे हिस्से में कहीं भी ले जाकर छिपा देता , जिससे शुगर तो कम हो जाता है लेकिन शरीर में ताकत नहीं बनता है।
अगर आप नेचुरल तरीके से मधुमेह को नार्मल करते हैं तो आपके शरीर में कभी कमजोरी नहीं रहेगी। शुगर को कम करने के लिए आप थोड़ा बहुत दवा का प्रयोग करें बाकी आप नेचुरल डाइट से मैनेज करें ताकि आपके शरीर में ताकत बना रहे।
डॉ बिस्वरुप राय चौधरी का कहना है कि शुगर की दवा खाने से कोई फायदा नहीं होता हैं, केवल ब्लड शुगर का नंबर कम होता है. इसके साथ ही साथ उन दवाओं का बहुत सारा साइड इफेक्ट होता है, जिसे आप ऑनलाइन गूगल में सर्च करके देख सकते हैं।
नेचुरल तरीके से शुगर को कैसे कम करें?
अगर आप नेचुरल तरीके से शुगर को कम करना चाहते हैं तो डॉ बिस्वरूप राय चौधरी के DIP Diet को अपनाये. अगर आप डॉ बिस्वरूप के DIP Diet के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. इस लिंक के माध्यम से आपको DIP Diet का चार्ट मिल जायेगा, जिसे फॉलो करके आप अपने शुगर लेवल को नार्मल कर सकते हैं. अगर आप अंग्रेजी दवाइयों के द्वारा अपने स्वास्थ्य को कायम करना चाहते हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल है. Alopaith के डॉक्टर भी भरपूर सलाद आदि खाने की बात तो करते है लेकिन उनको नेचुरल डाइट के बारे में पूरा पता नहीं है, जैसा कि डॉक्टर चौधरी बताते हैं।
आज शुगर को लेकर लोगों के अंदर बहुत बड़ी गलतफहमी है. लोग सोचते हैं शुगर हुआ है तो क्या हुआ दवा लेकर कम कर देंगे, लेकिन जो दवा ले रहे हैं उनसे पूछो कि क्या दवा खाने के बाद भी स्वास्थ्य ठीक है तो ना बोलेंगे. इसलिए आप शुगर के प्रति सावधान रहें और इसे डॉ बिस्वरूप के DIP Diet से कम करने का प्रयास करें।
- शुगर में कमजोरी दूर करने के लिए क्या खाएं? Sugar me kamjori dur karne ke liye kya karen?
- डायबिटीज में कमजोरी क्यों आती है? Diabities me kamjori kyon aati hai?
- डायबिटीज में कमजोरी कैसे दूर करें? Diabities me kamjori kaise dur karen?
- शुगर को जड़ से खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए? Sugar ko jad se khatam karne ke liye kya kare?
- डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए? Diabities ke marijon ko kya khana chahiye?
- ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कैसे करें ? Blood Sugar Level ko kantrol kaise karen?