जल्दी डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए क्या करें ? Jaldi diabetes control karne ke liye Kya Karen? मधुमेह कंट्रोल नहीं हो रहा है तो क्या करें ? Madhumeh control Nahin Ho Raha Hai To Kya Karen? डायबिटीज कंट्रोल करने का सबसे सस्ता देसी फॉर्मूला क्या है? Diabetes control karne ka sabse Sasta desi formula kya hai?
मैं आप लोगों के लिए एक ऐसा फार्मूला बताने जा रहा हूं। जिसको उपयोग में लाने से आपका ब्लड शुगर लेवल कितना भी बड़ा हुआ हो बड़ी जल्दी कम हो जाता है। यह फार्मूला लाखों लोगों ने अपनाया है और इसे मैंने भी अपना कर देखा है। अगर आपका ब्लड शुगर लेवल 300 से 400 के आसपास है और उससे कम नहीं हो रहा है तो आप इस फार्मूला को आजमा कर देखें। आपको हंड्रेड परसेंट सफलता मिलेगी।
बनाने की सामग्री
- 100 ग्राम बबूल गोंद (100 Grams Acacia Gum)
- 100 ग्राम जौ (100 Grams Barley)
- 100 ग्राम मंगरैल (100 Grams Mangarel)
- 100 ग्राम गेहूं (100 Grams Wheat)
चारों चीजों को साफ-सुथरा करके आपस में मिलाकर रख लें। रात को एक गिलास पानी में 50 ग्राम लेकर भिगो दें। सुबह इसको पानी समेत गर्म आंच पर तब तक उबालें जब तक आधा पानी न हो जाए। उबालने के बाद इसको छान लें और चाय की तरह खाली पेट धीरे-धीरे पी जाएँ।
अगर आप अंग्रेजी दवा ले रहे हैं तो आप उसे बंद न करें। जब तक की पूरी तरह आपका शुगर नॉर्मल नहीं हो जाता है। आप देखेंगे कि इस फार्मूले से आपका ब्लड शुगर लेवल बड़ी तेजी से कम होगा। आपको दूसरे या तीसरे दिन जांच करवा कर जरूर देखना होगा, नहीं तो आपका ब्लड शुगर लेवल नॉर्मल से भी नीचे चला जाएगा और आपको दिक्कत होने लगेगी। ब्लड शुगर लेवल नॉर्मल होने के बाद आप धीरे-धीरे मेडिसिन की डोज को कम करते जाएं। डायबिटीज में कुछ चीजों का परहेज करना बहुत आवश्यक है। जैसे कि – चावल, आलू, मीठी चीजें और गेहूं के आटे की रोटी। अगर आप गेहूं के आटे की रोटी खाते हैं तो आप उसमें चना मिलाकर आटा पिसवाएं।
आप सभी लोग जानते हैं कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो धीरे धीरे शरीर को डैमेज करती रहती है। अगर इसको अच्छे से कंट्रोल नहीं किया जाए तो यह शरीर के बहुत सारे ऑर्गन को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए अगर आपको डायबिटीज है तो इसको कंट्रोल करने का अथक प्रयास करें। इसको कंट्रोल करने के लिए आपको अपने लाइफ स्टाइल और खानपान में बदलाव करना बहुत जरूरी है। अंग्रेजी दवा से डायबिटीज तो कंट्रोल हो जाता है लेकिन हमारे शरीर में कोई ताकत नहीं बनता है इसलिए नेचुरल तरीके से इस को कंट्रोल करने का प्रयास करें।