यदि आप गांव के ग्राम प्रधान की मनमानी से परेशान हो गए हैं और यदि वह सरकारी पैसे को लूट रहा है तो उसकी अच्छी तरह से ठुकाई करवा सकते हैं। यूपी की योगी सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि अब ग्राम प्रधान की खैर नहीं है। अभी हम जागरूक नहीं हुए तो ये लोग आम आदमी का शोषण करते रहेंगे और सरकारी पैसे को भी लुटते रहेंगे। यदि आप ग्राम प्रधान की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।
ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे दर्ज करें?
ग्राम प्रधान यानि मुखिया की शिकायत करने के लिए सबसे आपको अपने मोबाइल में मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल को ओपन करना है। जिसका नाम है जनसुनवाई पोर्टल (Jansunwai Portal) । इस पोर्टल को ओपन करने के लिए आपको https://jansunwai.up.nic.in/ इस लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद वेबसाइट ओपन होने के बाद “शिकायत पंजीकरण” पर क्लिक करना है। उसके बाद एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे लिखा होगा “ऑनलाइन आवेदकों के लिए वेबसाइट नीतिया” इसमें आपको चेक बॉक्स में मार्क करने के बाद “सबमिट करें” पर क्लिक करना है। फिर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक पेज ओपन होगा, उसमें मोबइल नंबर और कैप्चा भरकर “ओ टी पी” भेंजे पर क्लिक करें।
फिर “ओ टी पी” भरकर सबमिट कर दें। अब आपके सामने “आवेदनकर्ता का विवरण” भरने के लिए पेज ओपन होगा, उसमें आपको नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरने के बाद “सन्दर्भ का विवरण” के ऑप्शन में “विभाग” के अंदर पंचायती राज विभाग सेलेक्ट करना है। उसके बाद “सन्दर्भ श्रेणी” में जिससे सम्बंधित आपकी शिकायत है उसे सेलेक्ट कर लेना है। फिर “आवेदन पत्र का विस्तृत विवरण” में शिकायत की डिटेल (आपकी जो समस्या है) लिख देना है।
फिर “शिकायत/मांग/सुझाव क्षेत्र की जानकारी” वाले ऑप्शन में जिस क्षेत्र के लिए शिकायत करनी है वह सब सेलेक्ट कर लेना है। फिर “आवासीय पता” में उपरोक्तानुसार को सेलेक्ट कर लेना है। उसके आगे “सन्दर्भ का दस्तावेज एवं पुराने संदर्भों का विवरण” में यदि कोई दस्तावेज है तो उसे अपलोड कर दें। उसके बाद सन्दर्भ सुरक्षित करें पर क्लिक कर दें। इस तरह शिकायत सबमिट करने के बाद एक एक्नोलेजमेंट नंबर आएगा उसे नोट करके रख लें। कुछ दिन के बाद आपके पास इससे सबंधित फोन आ जायेगा और आपकी शिकायत की जांच विभागीय अधिकारी द्वारा की जाएगी।
आवेदन पत्र का विस्तृत विवरण में शिकायत की डिटेल कैसे लिखे?
सेवा में
महोदय,
नम्र निवेदन है कि हमारे ग्राम जखैना, तहसील-.जमुई, जिला-मऊ (उ0प्र0) में ग्राम प्रधान ने सड़क निर्माण कराया है वह छ: महीने में ख़राब हो गया है। रोड में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। गांव के सारे लोग दुखी हैं। प्रधान कहते हैं जितना पैसा सरकार के तरफ से आया था वह सब लगा दिया है, अब हमारे पास पैसा नहीं है की हम काम कराएं। लेकिन हमने आरटीआई के माध्यम से सूचना प्राप्त कर यह पाया है कि ग्राम प्रधान को पिछले 2 साल में करीब 500000 मिले हैं उसके बावजूद भी हमारे गांव की यह दशा है तो वह सारा पैसा ग्राम प्रधान ने कहां खर्च कर दिया। इससे साफ पता चलता है कि ग्राम प्रधान ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया है और वह पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है।
अतः आपसे से निवेदन है कि ग्राम प्रधान के कार्यों को जांच कर उसे उचित दंड देने की कृपा करें ।
भवदीय
हस्ताक्षर
(समस्त ग्रामवासी )
FAQ:
- Gram Pradhan ki Shikayat कैसे करे?
- Gram Pradhan ki Shikayat के लिए सबूत कैसे जुटाएं ?
- Gram Pradhan ki शिकायत करनें की प्रक्रिया क्या है ?
- Gram Pradhan ki Shikayat हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
- Gram Pradhan ki Shikayat कार्य लिस्ट कैसे देखें?
- Sarpanch ki Shikayat कहां करें
- Gram Sachiv की शिकायत कहां करें
- Gram Panchayat में RTI कैसे लगाएं?
- ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up 2022
- ग्राम प्रधान की शिकायत क्यों करें ?
- gram pradhan ke khilaf shikayat kaise kare
- gram pradhan ke khilaf shikayat kaha kare
- gram pradhan ke khilaf shikayat ka application
- gram pradhan ke khilaf rti kaise dalen