New-Ration-Card

दोस्तों ! अगर आप नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी CSC Center में जाना पड़ेगा वहां जाकर अपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आप यह पता करलें कि आपके राज्य में राशन कार्ड का फार्म भरा जा रहा है कि नहीं। फिलहाल बहुत से राज्यों में राशन कार्ड का फार्म नहीं भरा जा रहा है। इसलिए आप पता करके ही सीएससी सेंटर में जाकर राशन कार्ड के लिए अप्लाई करें। राशन कार्ड गरीब परिवारों के लिए एक बहुत ही राहत की बस्तु बन गया है जिसका फायदा सभी गरीब परिवारों को मिल रहा है। अगर आप गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन कर रहे हैं और आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो आप जिले के राशन कार्ड जिला पूर्ति अधिकारी से संपर्क करके अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं। 

नया राशन कार्ड (New Ration Card) बनाने के लिए लगने वाले दस्तावेज

1. परिवार के मुखिया का फोटो – 3 
2. आवेदन पत्र भरा हुआ 
3. आधार कार्ड सभी लोगों का 
4. पासबुक परिवार के मुखिया का
5. शपथ पत्र परिवार के मुखिया का
6. मुखिया का निवास प्रमाण पत्र 
7. मोबाइल नंबर 

राशन कार्ड में नाम जोड़ना 

राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र फार्म – ख  आपको भरना पड़ेगा। उसके साथ आधार कार्ड लगेगा, राशन कार्ड लगेगा और निवास प्रमाण पत्र है तो लगा दे नहीं तो छोड़ दें। 

राशन कार्ड से नाम हटाना 

राशन कार्ड से नाम हटवाने हेतु प्रपत्र फार्म – ख  आपको भरना होगा। उसके साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड लगेगा। यह सारी चीजें आप किसी भी CSC Center में जाकर करवा सकते हैं। 

FAQ.

Q. राशन कार्ड पर क्या क्या सामान मिलता है?

Ans. राशन कार्ड पर गेहूं, चावल, चीनी, नमक, तेल आदि सामग्री मिलती है। 

Q. राशन न मिलने पर क्या किया जाए?

Ans. राशन न मिलने पर जिला पूर्ति अधिकारी से संपर्क करें। 

Q. राशन वाले की शिकायत कैसे करें?

Ans. राशन वाले की शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको प्रूफ की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आप मोबाइल से उसके गलत कारनामों का वीडियो बना लें। उसके बाद आप जिला पूर्ति अधिकारी को एक एप्लीकेशन लिख करके सबूत के साथ दे दें। 

Q. राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. राशन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी सीएससी सेंटर में जाना पड़ेगा। यह अधिकार केवल सीएससी सेंटर वालों को ही दिया गया है। 

Q. यूपी में नया राशन कार्ड कैसे बनवाएं?

Ans. अभी यूपी में Naya Ration Card नहीं बन रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नया राशन कार्ड बनाना अभी बंद है, जब चालू होगा तब आप बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका जान पहचान किसी आला अधिकारी हैं तो आप उनसे संपर्क नया राशन कार्ड करके बनवा सकते हैं। 

Q. राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें?

Ans. राशन कार्ड आप किसी भी CSC Center में जाकर ऑनलाइन भरवा सकते हैं। 

Q. राशन कार्ड मोबाइल से ऑनलाइन कैसे करें?

Ans. राशन कार्ड आप मोबाइल से नहीं भर सकते इसके लिए आपको किसी भी सीएससी सेंटर में जाना पड़ेगा। यह अधिकार केवल सीएससी सेंटर वालों को ही दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *