PM Kisan Samman Nidhi की अगली यानि 14वीं किस्त कब आएगा ? लोग 14वीं क़िस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। PM Kisan योजना की 13वीं किस्त का पैसा पीएम मोदी ने 26 फरवरी, 2023 को जारी किया था, जिसमें लाभार्थी किसानों को 16,800 करोड़ रुपये उनके खाते में भेजे गए थे। अब किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें अभी तक 14वीं किस्त को लेकर कोई ठोस तारीख नहीं निकलकर सामने आई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पीएम मोदी 14वीं किस्ता का पैसा जल्द जारी करेंगे।
PM Kisan 14th Installment कब तक आएगा ? सूत्रों के हवाले से पता चला है कि केंद्र सरकार 30 जून तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना पैसा किसानों को दे सकती है। यह जानकारी तो सभी लोगों को थी कि 14वीं किस्त का पैसा अप्रैल और जुलाई के बीच आता है, लेकिन अब खबर आ रही है कि सरकार 30 जून तक ये पैसा जारी कर देगी।
अगर आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं और उसका ई केवाईसी करना चाहते हैं, तो आप घर बैठे ई केवाईसी कैसे कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आगे बताया जाएगा।
If you are taking advantage of Kisan Samman Nidhi Yojana and want to do its e-KYC, then how can you do e-KYC sitting at home. Will be told further in this article.
ई केवाईसी कैसे करें ? (How to do e KYC?)
सबसे पहले आपको किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में www.pmkisan.gov.in को ओपन करना है . उसके बाद आपको नीचे एक ऑप्शन मिलेगा दिखेगा E Kyc का उस पर आपको क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर डाल करके सबमिट करना है। जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए ऑप्शन आएगा, उसमें आपको मोबाइल नंबर डालकर सबमिट कर देना है। सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओ टी पी आएगा उसे भरने के बाद सबमिट करना है। सबमिट करने के बाद अब Aadhaar Authentication के लिए मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा। उसमें आपको केवल वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है। मोबाइल नंबर को डाल कर के जैसे ही आप सबमिट करेंगे। आपके पास एक ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को डालकर जैसे ही सबमिट करेंगे, आपका E Kyc सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा।
First of all you have to open www.pmkisan.gov.in in any android mobile. After that you will get an option below, you have to click on E Kyc. After clicking submit you have to enter your Aadhar number. As soon as you submit, you will get the option to enter the mobile number, in that you have to enter the mobile number and submit it. After submitting an OTP will come on your mobile, after filling it, submit it. After submitting, now there will be an option to enter mobile number for Aadhaar Authentication. In that you have to enter only that mobile number which is linked with your Aadhar card. You will submit as soon as you enter the mobile number. You will get an OTP and as soon as you submit that OTP, your E Kyc will be successfully submitted.