सिलोरी धाम के इस दरबार में बिना बताए आपकी समस्या पर्चे पर लिख दी जाती है। इसे Sspiritual Power कहें या Spiritual Therapy कहें जिसके द्वार लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है। यह हमारी छोटी बुद्धि की समझ से परे है। यह धाम दिव्य चमत्कारी दरबार है और प्रत्येक मंगलवार को लगता है। जिसमें दैविक, दैहिक व भौतिक समस्याओं का निदान एवं परामर्श दिया जाता है। जैसे कि भूत प्रेत बाधा, गृह क्लेश, जादू टोना, शारीरिक, मानसिक, असाध्य रोग (कैंसर, टीवी, लकवा) इत्यादि का इलाज किया जाता है। इसके साथ ही साथ यहाँ आध्यात्मिक ज्ञान से संम्बन्धित सवालों का उत्तर भी बताया जाता है। साधना सीखने के इच्छुक साधक भी आ सकते हैं। जो हर जगह से निराश हो चुके हैं वह साधक जरुर पधारे। ऐसा महाराज जी का कहना है। यहाँ पर सारे कार्य मां शक्ति की कृपा व मंत्र पूजा के माध्यम से किया जाता है। श्री सिलोरी माता का दिव्य चमत्कारी दरबार श्री रघुवीर जी महाराज के द्वारा चलाया जा रहा है। सिलोरी माता स्वयं शंभू हैं। यहां साक्षात दुर्गा माता विराजमान हैं। यह माताजी जमीन में से प्रकट हूई हैं। यहां देवी जी की कृपा से दैहिक, दैविक, भौतिक समस्या का समधान दर्शन मात्र से हो जाता है । यहां दर्शन मात्र से कैसी भी बीमारी हो या भूत-प्रेत का बाधा हो ठीक हो जाता है। यह धाम राजस्थान के बारां जिला में है।
दोस्तों ! समस्याएं तो हर किसी के जीवन में आती है और हर आदमी उन समस्याओं को दूर करने की कोशिश में लगा रहता है। जब तक इंसान इस धरती पर रहता है तब तक कुछ न कुछ उसका काम बनता भी है और बिगड़ता भी है। बनता है तो खुशी होती है और बिगड़ता है तो इंसान दुखी होता है, लेकिन इन सबके बावजूद कभी-कभी जीवन में, मनुष्य ऐसी कठिनाइयों से घिर जाता है कि उसे उसका समाधान कहीं नहीं दिखाई देता है। तब वह किसी सिद्ध संत या गुरु की तलाश करता है जो उसका सही मार्गदर्शन कर सकें। आज के इस कलयुगी वातावरण में साधु संतों के ऊपर लोगों का श्रद्धा और विश्वास काफी डगमगा चुका है। फिर भी कुछ लोग साधु संतों के ऊपर विश्वास करके उनके पास जाते हैं और अपनी समस्या से निजात भी पा जाते हैं। लेकिन जो लोग संशय करते रहते हैं उनकी जिंदगी संशय में ही गुजर जाती है। मेरा ऐसा मानना है कि अगर इंसान को कहीं से भी कुछ समाधान मिलता है तो वहां पर अवश्य जाना चाहिए। जिस बीमारी को बड़े-बड़े डॉक्टर नहीं ठीक कर पाते हैं उस बीमारी को गांव का एक छोटा डॉक्टर भी कभी ठीक कर देता है। इसी प्रकार अगर आप बहुत सारी समस्याओं से जूझ रहे हैं और उसका कोई हल नहीं निकल रहा है तो आप किसी न किसी ऐसे साधु संत के दरबार में अवश्य जाएं। जहां आपको लगता हो कि आपकी समस्या का समाधान वहां मिल सकता है। जब किसी इंसान के पास कोई विशेषता होती है तभी कोई उसके पास जाता है। भारत के साधु-संतों के पास अभी भी ऐसी Spiritual Power है जो विश्व में कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा।
यदि आप सिरौली धाम जाना चाहते हैं तो घर बैठे अपने मोबाइल से दिए हुए कांटेक्ट नंबर पर एक बार संपर्क करके सारी डिटेल पता कर लें। उसके बाद वहां जाने का प्लान बनायें। वैसे तो यूट्यूब पर सिरौली धाम के बहुत सारे वीडियो उपलब्ध है जिसे आप देखकर समझ सकते हैं कि वहां जाने पर लोगों को कितना लाभ हुआ है।
सिलोरी धाम का पता (Silori Dham Address)
श्री सिलोरी धाम, पता – ग्राम – सिलोरी, तहसील – शाहाबाद, जिला – बारां, राजस्थान।
श्री रघुवीर जी महाराज | मोबाइल नंबर 6378982465
सिलोरी धाम कैसे जाएँ (Silori Dham Kaise Jayen)
यह धाम राजस्थान के बारां जिला में स्थित है। यह स्थान बारां जिला से 50 किलोमीटर है। यहाँ आने के लिए बारां जिले से केलवाडा कस्बे में आना है और वहां से ओटो द्वारा सिलोरी धाम आना है। जो भक्त मुंबई, दिल्ली ओर अन्य राज्यो से आना चाहते हैं वह कोटा आकर वहां से सिलोरी धाम आ सकते हैं। कोटा से सिलोरी धाम की दुरी 120 किलोमीटर है। अधिक जानकारी के लिये यह सिलोरी धाम का मैप देख सकते हैं। Shree Silori Dham https://maps.app.goo.gl/Gc42GgTSX3kYeRaA9
इसे भी पढ़ें साध्वी सरस्वती कौन हैं ?
इसे भी पढ़ें पथरी वाली माता का मंदिर कहाँ पर है ?