ek ladki kya chahti hai

    हर एक लड़की की ख्वाहिश यही होती है कि काश ! मुझे एक स्मार्ट लड़का मिल जाय. जो हमारा ख्याल रखने वाला हो. कोई भी लड़की यह नहीं चाहती कि उसका पति केवल पैसे वाला हो. क्योंकि पैसा तो आता है और चला जाता है. लड़की लाइफ पार्टनर ऐसा चाहती है जो उसकी आज्ञा का पालन भी करें यानि लड़की ने जो कहा और लड़का उसका काम तुरंत कर दे.

    लड़कियाँ कैसे बेवकूफ बनती हैं? (Ladkiyon ki Bevkufi)

    वास्तव मे पुरे विश्व कि लड़कियां बहुत भोली भाली होती हैँ. एक आध ही ऐसी होती हैं जो बहुत समझदार होती हैं. लड़के बहुत जल्दी लड़कियों को अपने जाल मे फंसा लेते हैं और अपना काम पूरा होने के बाद उनसे पीछा भी छुड़ा लेते हैं. लड़के पहले लड़कियों कि खूब तारीफ करते हैं फिर उन्हें तरह तरह के गिफ्ट देते हैं. लड़की समझती है कि यह हमारा केयर टेकर बन सकता है और उसके झांसे में आ जाती है. इसी टेक्निक को अपना कर लड़के फायदा उठाते हैं.

    लड़के कैसे बेवकूफ बनते हैं? (Ladkon ki Bevkufi)

    आजकल कालेज में कोई भी स्मार्ट लड़की किसी लड़के के तरफ एक बार देख लेती है तो वह दीवाना हो जाता है. वह सातवे आसमान में उड़ने लगता है. लड़कियां लड़कों की कमजोरी को अच्छी तरह समझती हैं. उन्हें पता होता है कि हर पुरुष काम का भूखा होता है. इसलिए आजकल ज्यादातर लड़कियां पुरुषों का इस्तेमाल अपने मन को बहलाने के लिए करती हैं. पुरुष उनके मायाजाल में पागल तक हो जाता है. वह तो प्यार का ऐसा सपना संजोता है कि उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. लेकिन लड़की बेपरवाह होकर जीती है और लड़का रात दिन उसकी याद में तड़पता रहता है. फिर एक दिन मेंटली डिस्टर्ब हो जाता है.

    प्यार क्या होता है? (Pyar Kya Hota Hai)

    ज़ब दो दिलों के बीच एक शुद्ध प्रेम होता है तो दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए बेचैन रहते हैं. इस प्यार में न ग़रीबी अमीरी का भेद होता है और न काला या गोरा होने का भेद रहता है. यहाँ प्यार दो आत्माओं के बीच का एक ऐसा मिलन होता है जिसमे कामवासना का कोई जगह नहीं होता है. इस प्यार में एक ऐसी याद होती है जो हमारे गहरे अंतर्मन में जाकर अपना जगह बना लेती है. प्रेमी का शरीर कहीं भी हो लोग उसकी यादों से जिंदगी जी लेते हैं. दादू दीनदयाल ने कहा है –

    दादू दरिया प्रेम का जो डूबे वे तर गए और जो उबरे वह डूब गए.

    असली Love तो यही होता है. वास्तव में प्यार किया नहीं जाता है. वह तो हो जाता है. जो किया जाता है या बनाया जाता है वह टूट जाता है.

    प्यार क्यों करें? (Pyar Kyon Karen)

    प्यार के बिना कोई जीवन नहीं है. हर प्राणी किसी न किसी से जरूर प्यार करता है. माँ अपने बेटे से प्यार करती है. बहन अपने भाई से प्रेम करती है. पिता भी अपने बेटे से प्यार करता है. अगर जीवन से केवल प्यार को हटा दे तो जीवन में कुछ नहीं बचता है. प्यार के बिना जिंदगी खोखली हो जाती है. प्यार ही हमें जीने की उम्मीद जगाता है. हर आदमी किसी न किसी के प्यार में जी रहा है. प्यार के बिना जिंदगी अधूरी है.

    इसलिए आप अपने जीवन में सबसे प्रेम करना सीखें. क्योंकि हम सब एक ईश्वर के संतान हैं. इसलिए सब अपने हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *