दोस्तों, आपने सिल्हाटी वाले बाबा (Silhati wale baba) का वीडियो यूट्यूब पर तो देखा होगा, जिनके यहाँ हजारों लोगों की भीड़ हमेश लगी रहती है। चिल्हाटी वाले बाबा हर बीमारी का इलाज करते हैं। उनके यहाँ कैंसर, टीबी, हार्ट जैसे गंभीर बिमारियों के मरीज जाते हैं और वह ठीक होते हुए भी देखे गए हैं। यहाँ पर लूले-लंगड़े, मूक-बधिर से लेकर हर बीमारी के लोग पहुंचते हैं।
सिल्हाटी वाले बाबा (Silhati wale baba) के दरबार में कोई फ़ीस नहीं ली जाती है, लेकिन यहाँ पर नंबर लगता है और उसी के हिसाब से बाबाजी लोगों से मिलते हैं और उनकी समस्या का समाधान करते हैं। लोगों का कहना है की चिल्हाटी वाले बाबा सतनाम संप्रदाय को मानने वाले हैं। यदि आप भी भारत के किसी कोने में रहते हैं और चिल्हाटी वाले बाबा से मिलना चाहते हैं तो आप यहाँ आ सकते हैं। यहाँ का पता है – ग्राम – सिल्हाटी, जिला – कवर्धा, छत्तीसगढ़।
चिल्हाटी वाले बाबा (Silhati wale baba) कहां मिलेंगे ?
चिल्हाटी वाले बाबा का दरबार उनके गॉव में ही लगता है। जिसका पता ऊपर दिया गया है।
सिल्हाटी वाले बाबा (Silhati wale baba) का चमत्कार
बाबा के पास जो लोग गए हैं और उनकी परेशानी और बीमारी ठीक हुई वह लोग इसको तो चमत्कार ही मानते हैं।
सिल्हाटी वाले बाबा का मोबाइल नंबर क्या है? दोस्तों ! अभी हमारे पास सिल्हाटीवाले बाबा का कोई मोबाइल नंबर नहीं है। जैसे ही कोई मोबाइल नंबर हमें पता चलेगा हम आपको जरुरु उपलब्ध करवायेंगे।
सिल्हाटी वाले बाबा Silhati Wale Baba का परिचय
सिल्हाटी वाले बाबा को घासीदास के नाम से जानते हैं। वह सतनाम संप्रदाय को मानने वाले हैं। बाबा घासीदास को चर्चा में आये हुए करीब 6 से 7 महीने हुए हैं। अब उनकी ख्याति इतनी बढ़ गयी है कि रोज उनके यहाँ हजारों की संख्या में लोग पहुँच रहे हैं।