Pandokhar Sarkar Dham

तेजस तरसौलिया नामक लड़के के ऊपर 449 आत्माओं का डाला (झुण्ड) था। इसके मां-बाप इसे लेकर के मेहंदीपुर बालाजी गए। उसके बाद बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर और फिर कुसमी सरकार जो उरई में पड़ता है वहां लेकर गए थे, फिर भी इस लड़के के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा था। अंत में इस लड़के को यह लोग लेकर पंडोखर सरकार धाम  आए। पंडोखर सरकार धाम के श्री गुरु शरण जी महाराज ने इस लड़के के बारे में सारा कुछ पहले से ही लिख चुके थे, जिसे उन्होंने पढ़कर सबके सामने सुनाया। 

महाराज जी ने पूछा कहां से आए हो ? उसने बताया – माधवगढ़ डिस्ट्रिक्ट जालौन यूपी से आया हूं। यहां के बारे में कहां से पता लगा ?यहां के बारे में यूट्यूब से पता चला। यूट्यूब मैं और मेरा भाई देखते रहते हैं। इसके पहले कहां कहां गए थे ? बागेश्वर धाम गए थे, मेहंदीपुर बालाजी गए थे, कुसमी सरकार गए थे। 

महाराज जी ने पर्ची पढ़कर कहा – माधवपुर के तेजस तरसौलिया को 1 मार्च से मिर्गी आना प्रारंभ हुई है। इसके ऊपर 449 आत्माओं का डाला (झुण्ड) है और यह सभी नागवंशी आत्मा है और सभी आत्माएं स्कूल से आई हैं। एक देवता रक्षक भी हैं जो गोविंद सिंह पितर बने हैं। आप मेहंदीपुर बालाजी, बागेश्वर धाम सरकार और कुसुमी सरकार से  लौट कर आए हो। तरसोली में आपकी एक आत्मा बंधन हुई है। इस पर्चे में लिखा है कि मकान के पड़ोसी का नाम मुन्ना लाल नाराईच है और पड़ोस में कल्लू भी रहता है। 1 मार्च से 4 मार्च तक आप जाते रहे तरसी धाम लंगड़े बाबा के पास। जिनका एक पैर विकलांग है। वह प्रेत कालका ब्रह्मराक्षस बताए थे। इस बच्चे को बहकाया गया था उत्कर्ष के द्वारा कि बेटा तू ब्रह्मराक्षस, अघोरी, कालका बताया कर और घर में बेहोश हो जाया कर इससे मां-बाप पर दबाव बनेगा और वह तुम्हारी सारी इच्छा है पूरी करते रहेंगे। मेहंदीपुर से 14 शक्ति और उल्टी इसके ऊपर आ गई है। कुसुमी धाम में इसको 14 दिन तक लाभ मिला है। यह बच्चा बागेश्वर धाम भी अपने मां बाप को लेकर गया था लेकिन बीच रास्ते से मारपीट कर झगड़ा करके घर आ गया। किट्टू लाल जो तुम्हारे पिता हैं उनको पेट की बीमारी शिकायत है और यही शक्ति इसके दादा को भी परेशान करती है । उपरोक्त में दिए गए विवरण का सारा डिटेल आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं। 

इस तरह महाराज जी ने उसकी सारी समस्याएं बताने के बाद उसको दूर करने का उपाय भी बता दिया। 

अगर आप भी इस तरह की समस्याओं से ग्रसित हैं और पंडोखर सरकार के दरबार में आना चाहते हैं तो आप आ सकते हैं। पंडोखर सरकार धाम मध्यप्रदेश के दतिया जिले के अंदर पंडोखर नामक गांव में स्थित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *