- पंडोखर सरकार में कितना फीस लगता है? Pandokhar Sarkar Me Kitna Fees Lagta Hai ?
- पंडोखर धाम में टोकन के लिए कितना पैसा देना पड़ता है ? (Token ke liye Kitna Paisa Lagta hai)
- पंडोखर सरकार की फीस क्या है? (Pandokhar Sarkar ki Fees Kya Hai)
- Spiritual Therapist पंडोखर सरकार की Spiritual Power को कैसे देखें?
- पंडोखर सरकार धाम में कुल कितना खर्च लगता है? (Pandokhar Dham me Kitna Kharcha Lagta Hai)
उपरोक्त सारे सवालों का जवाब आपको नीचे दिए हुए आर्टिकल में मिल जाएगा :-
Pandokhar Sarkar Dham में आने के बाद यहां पर आपको टोकन लेना पड़ता है। टोकन के लिए आपको पर्ची कटवानी पड़ती है। जिसपर पर आपका नाम लिखा रहता है और इस टोकन नंबर से ही आपको Shri Guru Sharan Ji Maharaj से मिलने का समय निर्धारित किया जाता है। इस टोकन को लेने के लिए आपको पैसा देना पड़ता है जो कि समय के हिसाब से तय होता है, अगर आप जल्दी नंबर लगवाना चाहते हैं तो आप VIP कैटेगरी का टोकन भी ले सकते हैं, जिसकी कीमत 11000 है। पंडोखर सरकार धाम में फीस कम या अधिक भी हो सकता है, यह देने वाले के ऊपर निर्भर है कि वह कितने पैसे का टोकन ले सकता है। इसे आप दान भी कर सकते हैं। आपके पास पैसे कम है तो आप लगभग 5000 रूपये की पर्ची कटवा सकते हैं और Shri Guru Sharan Ji से मिलने के समय 2100 और देने पड़ सकते हैं। इसके अलावा कोई विशेष खर्च नहीं होता है। इतने पैसे खर्च कर आप श्री गुरु शरण जी महाराज से मुलाकात कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें पंडोखर सरकार की सच्चाई क्या है ?
इसे भी पढ़ें पंडोखर सरकार कहां है और कैसे जाएं
अगर आपके पास इससे भी कम पैसे हैं और आप Spiritual Therapist गुरुजी से मिलना चाहते हैं तो आपको 2100 या 1500, 1000, 500, 100 रूपये की पर्ची कटवा सकते हैं। आपकी पर्ची के हिसाब से आपका नंबर आएगा। जिसमें 5 से 10 दिन का भी टाइम लग सकता है। Pandokhar Dham में खाने के लिए भंडारा भी होता है और रात को रोकने के लिए आप पंडोखर गांव में भी रुक सकते हैं। आपको रुकने के लिए आश्रम में सामूहिक जगह भी मिल जाएगा जहां पर आप चार-पांच दिन समय निकालकर रुक सकते हैं। आश्रम में रुकने और खाने का खर्चा आपको खुद उठाना पड़ेगा।
पंडोखर धाम आने के बाद क्या करें? (Dham Aane ke Bad Kya Karen)
इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दिए हुए आर्टिकल में मिल जाएगा :
अगर आप Pandokhar Sarkar के दरबार में आना चाहते हैं तो यहां का दरबार हर महीने अमावस्या से लेकर पंचमी तक चलता है। दरबार में कोई भी स्त्री-पुरुष, किसी भी समुदाय जाति के हो यहां पर आ सकते हैं। गुरु शरण जी महाराज से अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए आपको सबसे पहले Token No. लेना होगा, जिसके लिए आपको अपनी सामर्थ्य के हिसाब से पर्ची खटवानी पड़ेगी। उस पर्ची के हिसाब से ही आपको Tokan No. दिया जाता है। जब भी आप दरबार में आए तो कम से कम 1 सप्ताह का टाइम लेकर के आए क्योंकि भक्तों की बहुत अधिक भीड़ होने के कारण आपको गुरु शरण जी महाराज से मिलने में टाइम लग सकता है।
इसे भी पढ़ें क्या सबकी मनोकामनाएं पूरी होती है पंडोखर धाम में
इसे भी पढ़ें पंडोखर सरकार की असलियत
Pandokhar Sarkar Dham में आने के बाद सबसे पहले पर्ची कटवानी है। उसके बाद आप पुष्पावती गंगा नदी में स्नान करें जो पंडोखर सरकार धाम मंदिर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। यहां पर दीपदान अगरबत्ती आदि से पूजा करें। पुष्पावती नदी से जल लेकर आए और Pandokhar Sarkar Dham के हनुमान मंदिर में जाकर उससे जलाभिषेक करें। शिवलिंग पर भी जल को चढ़ाना ना भूलें और इसके साथ ही साथ कारस देव पर नारियल भी चढ़ाएं। हनुमान जी का दर्शन करके पंडोखर चालीसा का 11 बार पाठ करके 11 माला ओम नमः शिवाय का जाप करें। इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी। उसके बाद जब आपका Token Number आएगा तो आपको बुलाया जायेगा | जहां Shri Guru Sharan Ji Maharaj भक्तों की समस्या सुनते हैं और उसका निवारण भी करते हैं।
पंडोखर सरकार धाम में पैसे लगने का कारण ? Pandokhar dham me paisa lagne ka karan)
सन 2005 से पहले Pandokhar Sarkar Dham में कोई फ़ीस नहीं लगता था। उस समय मात्र 10 से 20 रूपये की पर्ची काटी जाती थी तो अब पैसा क्यों लगता है? पंडोखर सरकार धाम में जो भी दान या फीस के रूप में लिया जाता है वह सब पंडोखर धाम आने वाले भक्तों के ऊपर खर्च होता है। आपके दिए हुए दान या फ़ीस से Pandokhar Sarkar Dham में मंदिरों का निर्माण और उठने बैठने के लिए पंडाल व भंडारा की व्यवस्था की जाती है। इन सब कार्यों को संपन्न करने के लिए धन की आवश्यकता पड़ती है। दिन प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए Pandokhar Sarkar Dham में पैसे लगते हैं ताकि सुचारू रूप से सभी लोगों के लिए व्यवस्था बनाए जा सके। पंडोखर सरकार धाम में लोगों से उनके श्रद्धा के हिसाब से दान लिए जाते हैं और दान के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाता है। Dham में प्रत्येक व्यक्ति अपनी मर्जी से पर्ची करवाता है जितना उसकी देने की क्षमता होती है उतने का ही वह आश्रम में दान देने का भागीदार बनता है।
Pandokhar Dham कब आ सकते हैं ?
Spiritual Power Centre पंडोखर सरकार धाम (Pandokhar Sarkar Dham) में अब आप कभी भी आ सकते हैं। 2022 से पहले पंडोखर धाम सरकार का दरबार अमावस्या से पंचमी तक लगता था, लेकिन अब यह हमेशा के लिए खोल दिया गया है। दरबार में भक्तों की अधिक भीड़ होने के कारण अब 365 खुला रहेगा। अब आपको गुरु शरण जी महाराज से मिलने के लिए ज्यादा इंतजार करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पहले Shri Guru Sharan Ji Maharaj से मिलने के लिए 10 से 15 दिन का समय लग जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। लोगों की भीड़ को देखते हुए आश्रम में काफी सुधार किया जा रहा है जैसे – लोगों के उठने बैठने की व्यवस्था, भवनों का निर्माण, बाथरूम की व्यवस्था इत्यादि ।
इसे भी पढ़ें बचपन से ही रहस्यपूर्ण थे गुरु शरण जी महाराज
इसे भी पढ़ें त्रिकालदर्शी पंडोखर धाम की पूरी जानकारी
इसे भी पढ़ें पंडोखर धाम में नंबर न लगे तो क्या करें